31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा के पिता ने डीएम-एसपी को आवेदन दे की कार्रवाई की मांग

कटिहार : जिले के बलिया बेलौन थाना अंतर्गत नूरगंज सनकतरा निवासी मो तहमीद आलम ने डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि सालमारी उच्च विद्यालय के छात्रावास में दो माह से रहकर उनकी बेटी पढ़ रही थी. 17-19 अगस्त को रात आठ बजे हॉस्टल […]

कटिहार : जिले के बलिया बेलौन थाना अंतर्गत नूरगंज सनकतरा निवासी मो तहमीद आलम ने डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि सालमारी उच्च विद्यालय के छात्रावास में दो माह से रहकर उनकी बेटी पढ़ रही थी. 17-19 अगस्त को रात आठ बजे हॉस्टल की एक लड़की के साथ विद्यालय के कर्मी को आपत्तिजनक स्थिति में उसने देख लिया था. जब उक्त कर्मी की नजर मेरी बेटी पर पड़ी, तो उसने गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बतायी तो तुम्हारी जिंदगी खराब कर दूंगा. उस दिन के बाद उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

21 अगस्त को स्कूल में बकरीद की छुट्टी होने पर मेरी पत्नी जब स्कूल गयी, तो पत्नी के साथ भी गाली गलौज की गयी. वह स्कूल प्रांगण में ही थे. इसके चलते मेरी बेटी सदमे में आकर उसी दिन दोपहर छात्रावास की छत से कूद गयी. छात्रावास के बच्चों द्वारा हल्ला करने पर इसकी जानकारी मेरी पत्नी को मिली. अपमान को सहन नहीं कर पाने से बेटी ने ऐसा कदम उठाया. विद्यालय कर्मी द्वारा मेरी बेटी को दो दिन से प्रताड़ित किया जा रहा था. बेटी ने बताया कि छात्रावास में बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है.

लड़कियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है. लड़की के पिता ने एसपी, डीएम से इस मामले की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के जिलाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में एक दल कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचा. वहां इलाजरत लड़की तथा पिता से मिला और घटना की जानकारी ली. पीड़ित बच्ची को न्याय दिलवाएंगे. इस घटना की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव को भी दी गयी है. मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, आलोक वर्मा, गुलाम आमिर, अनीता शर्मा, मनीष कुमार ठाकुर, अफसर आलम, नफीस अख्तर, सुमन शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें