19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहरी क्षेत्र में नहीं होगा जलजमाव पानी निकासी पर खर्च होंगे 300 करोड़

नगर निगम पटना में राज्यस्तरीय बैठक में कटिहार नगर निगम की समस्याओं पर हुई चर्चा कटिहार : शहर को जल निकासी के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य होगी. इसके लिए 300 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है. सोमवार को पटना के नगर विकास एवं आवास विभाग के सभागार में नगर निकाय के महापौर, डिप्टी महापौर […]

नगर निगम

पटना में राज्यस्तरीय बैठक में कटिहार नगर निगम की समस्याओं पर हुई चर्चा

कटिहार : शहर को जल निकासी के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य होगी. इसके लिए 300 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है. सोमवार को पटना के नगर विकास एवं आवास विभाग के सभागार में नगर निकाय के महापौर, डिप्टी महापौर व अधिकारियों तथा संबंधित विधायक के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी. बैठक में हुयी चर्चा का जिक्र करते हुए नगर निगम के महापौर विजय सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय बैठक में नगर निकाय की समस्याओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही परेशानी की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि नगर निगम कटिहार की ओर से बैठक में यह जानकारी दी गयी कि नगर निगम में कर्मियों की भारी कमी है.

साथ ही अभियंताओं की भी कमी है. जिसकी वजह से योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी होती है. बैठक में यह भी बताया गया कि कटिहार नगर निगम के लिए जल जमाव एक बड़ी समस्या है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने जल निकासी को लेकर 300 करोड़ का डीपीआर बनाया है. जल निकासी की योजना पर चरणबद्ध रूप से कार्य होगी. साथ ही बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की जरूरत है. इसके लिए बाजार समिति उपलब्ध कराया जाय. बाजार समिति उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी. इसके अलावा अतिक्रमण को भी हटाया जाना जरूरी है. बेहतर पार्किंग की व्यवस्था होने से जाम से मुक्ति मिल सकती है. मेयर श्री सिंह ने बताया कि बैठक में नगर निगम अधिनियम को लेकर भी चर्चा की गयी.

उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिनियम के अस्तित्व में आ जाने के बाद राज्य सरकार को नियमावली बनाया बनाना चाहिए. बैठक में यह मांग की गयी कि नगर निगम की नियमावली बनायी जाय. जिससे कई तरह के कार्य में आसानी होगी. नगर निगम क्षेत्र में जमीन की खरीद व अन्य कई तरह की समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन को लेकर भी डीपीआर बनाने की सहमति बनी. डीपीआर के आधार पर कार्य होने के बाद कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि कटिहार नगर निगम कि कई समस्याओं से भी बैठक में विभाग के शीर्ष अधिकारी को अवगत कराया गया. इस बैठक में स्थानीय विधायक तार किशोर प्रसाद व नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान तथा नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें