मनसाही (कटिहार) : थाना क्षेत्र के बाजीपुर चामा टोला गांव में चाचा मो साबिर ने मजाक-मजाक में डेढ़ वर्षीय भतीजे अनवारुल हक (पिता मो रफीक) की अवैध हथियार से गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार की शाम करीब 4:30 बजे की है.घटना के बाद आरोपित चाचा फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.
बाजीपुर चामा टोला निवासी मो रफीक के पुत्र अनवारुल अपनी बहन की गोद में खेल रहा था, तभी उसका 25 वर्षीय चाचा मो साबिर आया और उसकी ओर कट्टा तान कर मजाक करने लगा. उसी दौरान कट्टे से गोली चल गयी, जो अनवारुल को गले में लगी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.