23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक पोस्ट किया, तो खैर नहीं

डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश कटिहार : जिले में बुधवार को बकरीद शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कई स्तरों पर तैयारी की है. प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न […]

डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

कटिहार : जिले में बुधवार को बकरीद शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कई स्तरों पर तैयारी की है. प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी पूनम व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि अतिसंवेदनशील सहित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. यह व्यवस्था गुरुवार तक रहेगी. शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ पर्व मनाने के लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है. डीएम और एसपी के इस आदेश में बीडीओ, अंचल पदाधिकारी व संबंधित थाना को सतर्क रहने का निर्देश भी दिया गया है.
साथ ही जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि इस तरह के पर्व में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते है. उनसे निपटने के लिए अधिकारी व पुलिस प्रशासन को तैयार रहनी पड़ेगी. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न थाना क्षेत्र के 296 स्थानों पर पुलिस व अधिकारी को तैनात किया गया है.
सोशल मीडिया पर विशेष नजर : जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि त्योहार में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं. ऐसे असामाजिक तत्व सोशल मीडिया को अपना जरिया बनाता हैं.
सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक पोस्ट किया जाता है. इस तरह के किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी रणनीति बनायी गयी है. साथ ही स्थानीय अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश भी दिया गया है. विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुई हो या अन्य तरीके से मिले तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को देनी पड़ेगी.
संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी व पुलिस बलों को इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किये गये, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें