22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य समारोह में मंत्री राम नारायण मंडल फहराएंगे तिरंगा

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह तिरंगा लहराया जायेगा. इसको लेकर युवा वर्ग के छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय समारोह स्थानीय राजेंद्र […]

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह तिरंगा लहराया जायेगा. इसको लेकर युवा वर्ग के छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में होगा.

जहां भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल राष्ट्रध्वज फहरायेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे. यहां के बाद जिला मुख्यालय में स्थित सभी सरकारी दफ्तर में विभाग के प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. गैर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. विभिन्न संगठनों व संस्थानों के द्वारा झंडोत्तोलन के अलावा कई तरह की गतिविधियों के आयोजन की भी तैयारी की गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश जारी कर दिया है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा.

यह सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्रीयता पर आधारित होगी. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जिला पदाधिकारी पूनम के द्वारा राजकीय समारोह के साथ-साथ जिला मुख्यालय में स्थित प्रमुख सरकारी दफ्तर के झंडोत्तोलन व विभिन्न स्मृति स्थल पर माल्यार्पण करने को लेकर समय भी निर्धारित कर दिया गया है.

जिले भर में उत्साह का माहौल : स्वाधीनता दिवस को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के 49 महादलित बस्ती में भी राष्ट्रध्वज फहराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए डीएम की ओर से अधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
सरकारी व निजी विद्यालय सहित मंडल रेल कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, राजनीतिक दल के कार्यालय में झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
कार्यक्रम की रूपरेखा
समय स्थान कार्यक्रम
8.25 बजे कारगिल चौक माल्यार्पण
8.30 बजे अंबेडकर चौक माल्यार्पण
8.32 बजे अमर जवान चौक माल्यार्पण
8.35 बजे जेपी चौक माल्यार्पण
8.40 बजे शहीद चौक माल्यार्पण
8.42 बजे शहीद स्तंभ माल्यार्पण
9.00 बजे राजेंद्र स्टेडियम झंडोत्तोलन
10.00 बजे समाहरणालय झंडोत्तोलन
10.10 बजे विकास भवन झंडोत्तोलन
10.20 बजे जिला परिषद झंडोत्तोलन
10.30 बजे सदर अनुमंडल झंडोत्तोलन
10.40 बजे बीएमपी 7 झंडोत्तोलन
11.05 बजे पुलिस केंद्र झंडोत्तोलन
11.20 बजे नगर निगम झंडोत्तोलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें