कटिहार : सोमवार को नशे में धुत एक पुलिस जवान ने सरकारी कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया. कटिहार के सहायक थानाक्षेत्र में कार्यरत भूमि संबंधित सरकारी कार्यालय हल्का कचहरी में घुस कर जवान ने जमकर तोड़फोड़ की व कार्यालय में रखे दस्तावेज को आग के हवाले कर दिया. इसका विरोध कर रहे हल्का कर्मचारी की जमकर पिटाई भी कर दी. इधर घटना को देख स्थानीय लोगों ने सहायक थाना को सूचित कर आरोपित जवान को पकड़कर उसे बंधक बना लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर जिले के नवगछिया में एसपी कार्यालय में पदस्थापित सिपाही संतोष कुमार शराब के नशे में धुत होकर टीवी टावर के पास स्थित हल्का कचहरी
नशे में धुत…
में गया. शराबी ने पहले नशे में धुत होकर वहां के कर्मी रंजन कुमार सहित अन्य कर्मियों से बहस की व उसके बाद उन सभी से मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं सिपाही ने हल्का कचहरी में रखे कई दस्तावेजों को फाड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोग शराबी पुलिस का हाईवोल्टेज ड्रामा देख रहे थे. इस दौरान स्थानीय कुछ लोगों ने हवलदार को काबू में करने के लिए पहले उसकी पिटाई की फिर उसका हाथ-पांव रस्सी से बांध दिया तथा घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व आरोपित जवान संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
कटिहार सहायक थाना स्थित सरकारी कार्यालय की घटना
लोगों ने जवान को बनाया बंधक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवगछिया एसपी कार्यालय में पदस्थापित है आरोपित सिपाही संतोष कुमार