10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टीमर बंद होने के कारण नहीं आयी बरात, नाव से जाने में डरता था दूल्हा, शादी करने दुल्हन पहुंची दूल्हे के द्वार

मनिहारी (कटिहार) : साहेबगंज स्टीमर फेरी सेवा बंद होने से लोगों को किन परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है, इसका नजारा रविवार को देखने को मिला. हर लड़की का सपना होता है कि उसका दूल्हा उसके घर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर आये और उसे अपने घर ले जाये, पर स्टीमर फेरी सेवा बंद […]

मनिहारी (कटिहार) : साहेबगंज स्टीमर फेरी सेवा बंद होने से लोगों को किन परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है, इसका नजारा रविवार को देखने को मिला. हर लड़की का सपना होता है कि उसका दूल्हा उसके घर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर आये और उसे अपने घर ले जाये, पर स्टीमर फेरी सेवा बंद होने से दुल्हन बनने वाली सुनीता के इस सपने पर पानी फिर गया.
हालत यह थे कि अब सुनीता को ही शादी के लिए नाव से लड़के के यहां जाना पड़ रहा था. कारण, पिछले आठ दिनों से स्टीमर फेरी सेवा बंद है, इससे लोगों की दुर्गति हो गयी है. बिहार और झारखंड के लोगों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है. कई लोगों ने इस परेशानी को देखते हुए शादी विवाह का डेट भी आगे बढ़ा दिया है.
इसी तरह मनिहारी के नीमा पोखरी टोला में देवानंद टूडू की पुत्री सुनीता टूडू की बरात साहेबगंज के मंडरो खेलाडीह से आने वाली थी. लड़की के घर लड़के वाले बरात लेकर आते हैं, लेकिन स्टीमर नहीं चलने के कारण लड़की को शादी के लिए लड़के के घर जाना पड़ रहा था.
स्टीमर नहीं चलने के कारण वर पक्ष ने मनिहारी आने से मना कर दिया. रविवार को लड़की पक्ष के लोग नाव से ही साहेबगंज गये. दुल्हन बनने वाली सुनीता टूडू ने बताया कि जिस लड़के से मेरी शादी तय हुई है, उसका कहना है नाव से जाने में मुझे डर लगता है. इसलिए मैं बरात लेकर नहीं आ सकता. इसलिए हमलोग ही उसके गांव जा रहे हैं. लड़का पक्ष ने इसके कारण शादी भी नहीं करने की बात कही थी.
पूर्व प्रमुख फुलमनि हेंब्रम ने बताया कि पहले से छह जुलाई को शादी तय थी, लेकिन स्टीमर नहीं चलने कारण तिथि आगे बढ़ा कर नौ जुलाई कर दी गयी. रविवार 11 बजे दिन तक स्टीमर नहीं चली. इसलिए अब नाव से ही दुल्हन को लड़के के घर ले जाना पड़ रहा है. इसकी शादी साहेबगंज के मंडरो खेलाडीह निवासी कार्नलिस मरांडी के पुत्र मानवेल मरांडी से तय हुई है.
पूर्व प्रमुख ने बताया कि हमलोगों ने निर्णय लिया कि लड़की को लेकर ही लड़के के घर जायेंगे और वहीं सोमवार को शादी होगी. दुल्हन सुनीता टूडू के साथ पिता देवानंद टूडू, माता पूनम मरांडी, लखीराम, पूर्व प्रमुख फूलमनि हेंब्रम, प्रधान रायसेन बेसरा, रानी मूर्मू, संजीता हेंब्रम, राम किष्कू, भद्दू वासकी, जयराम किष्कू, नोना किष्कू, श्याम हेंब्रम, रूपनारायण मूर्मू, रूपलाल मूर्मू, सुनील मूर्मू, छोटालाल मरांडी, ठाकुर किष्कू आदि नाव से साहेबगंज के लिए रवाना हुए.
मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी में स्टीमर सेवा शुरू
मनिहारी (कटिहार). मनिहारी व साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर स्टीमर फेरी सेवा रविवार को फिर से शुरू हो गयी. कटिहार में 30 जून को मनिहारी-साहेबगंज अंतराज्यीय फेरी घाट सेवा की बंदोबस्ती नगर आयुक्त सह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में की गयी थी.
फेरी घाट की बंदोबस्ती गंगा कोसी नाव यातायात सहयोग समिति बरारी को मिला था. प्रशासन की ओर से स्टीमर की जांच के बाद परिचालन की अनुमति दी गयी. एक जुलाई से परिचालन बाधित था. मनिहारी से पहला स्टीमर शाम चार बजे साहेबगंज के लिए खुला. इससे आने-जाने वालों को बहुत राहत मिली.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel