23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने 20 अभियंताओं के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

निर्माण कार्य में की गयी थी बड़े पैमाने पर अनियमितता कटिहार : बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के सालमारी में वर्ष 2010 से 2013 के अपर महानंदा फेज-वन के अधीन महानंदा नदी के दाएं व बाएं तटबंध में कराये गये कार्य में व्यापक अनियमितता बरतने, संवेदक को फायदा व सरकार को नुकसान पहुंचाने के मामले को […]

निर्माण कार्य में की गयी थी बड़े पैमाने पर अनियमितता

कटिहार : बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के सालमारी में वर्ष 2010 से 2013 के अपर महानंदा फेज-वन के अधीन महानंदा नदी के दाएं व बाएं तटबंध में कराये गये कार्य में व्यापक अनियमितता बरतने, संवेदक को फायदा व सरकार को नुकसान पहुंचाने के मामले को लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता सत्यजीत ने सहायक थाने में 20 अभियंताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब हो कि कटिहार बाढ़ग्रस्त जिला है. प्रत्येक वर्ष बाढ़ की चपेट में जिले की आधी आबादी आ जाती है. साथ ही कई लोगों की बाढ़ की चपेट में मौत भी हो जाती है. बावजूद जब बाढ़ को रोकने के लिए बांध पर कटाव निराेधी कार्य या फिर अन्य कार्य किये जाते हैं,
तो उसमें व्यापक अनियमितता बरती जाती है. इसका नतीजा यह होता है कि नदी में पानी के बढ़ते दबाव के कारण बांध शीघ्र टूट जाता है. इसमें लाखों एकड़ लगी फसल बर्बाद हो जाती है. साथ ही कई लोग अपनी जान गंवा बैठते है. उनके घर बर्बाद हो जाते है. उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं अधिकारी तटबंध की मरम्मत या बांध पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता में संवेदक का साथ देते हैं. निश्चित ऐसे अभियंताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार- सालमारी ने वर्ष 2010 से वर्ष 2013 के अपर महानंदा फेज-वन के अधीन महानंदा नदी के दाएं व बाएं तटबंध में निर्माणा कार्य कराये. जल संसाधन विभाग में बाढ़ निरोधक कार्यों में पक्की संरचनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच हुई, तो पता चला कि बालू मिट्टी से ही पक्का कांस्ट्रंक्शन कर दिया गया. जब सरकार के निर्देश पर उड़नदस्ता ने जांच की, तो सूबे के अन्य जिलों में निर्माणाधीन कार्य में महज 14 प्रतिशत ही सीमेंट से कार्य किया गया था. बालू के साथ सीमेंट का महज अंश देकर पूरा निर्माणा कार्य करा दिया था. सालमारी फेज वन में किये गये कार्यों की जांच जब विभागीय उड़नदस्ता ने की, तो विभागीय जांच दल ने पाया कि निर्माणाधीन कार्य में सीमेंट कुछ फीसदी ही दिया गया है और इस मद में संवेदक को भुगतान भी कर दिया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट पटना मुख्यालय को दी गयी. पटना मुख्यालय के निर्देश पर संवेदक से आवंटित राशि की वसूली करने तथा इस मामले में शामिल अभियंताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.
संवेदक पर अभियंताओं ने बनाये रखी कृपा दृष्टि
लाखों कमाने के फेर में बड़े ओहदे पर बैठे अभियंता संवेदक को फायदा पहुंचाने में जुट जाते हैं. वह यह भी नहीं सोचते हैं कि इसका परिणाम कितना खतरनाक व भयावह होगा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग कटिहार के कार्यपालक अभियंता सत्यजीत के लिखित आवेदन पर सहायक थाने में 20 अभियंताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सत्यजीत ने बताया कि सालमारी फेज- वन में निर्माणाधीन कार्य में रोलिंग कंपेक्शन मद में अनावश्यक रूप से 76.69 लाख रुपये का प्रावधान प्राक्कलन में किया गया था. क्रियान्वित करने वाले अभियंताओं ने संवेदक को इस मद में 53.52 लाख रुपये का भुगतान किया था.
इसकी वसूली जांच दल के प्रतिवेदन की विभागीय समीक्षा के क्रम में कर ली गयी. साथ ही प्राक्कलन तैयार करने वाले, प्राक्कलन की स्वीकृति देने वाले एवं कार्य कराने वाले 20 अभियंताओं को मिट्टी के कंंपेक्शन मद में दो बार प्रावधान किये जाने के कारण संवेदक को फायदा व सरकार को नुकसान कराने में दोषी पाये जाने पर उक्त अभियंताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इन पर दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी
विभागीय जांच दल ने विभाग को इसके साथ 670 पेज की जांच रिपोर्ट भी सब्मिट की है. इसके आधार पर सुभाष साह तत्कालीन सहायक अभियंता प्रोन्नत, अर्जुन कुमार सिंह तत्कालीन सहायक अभियंता प्रोन्नत, मुखालाल राम तत्कालीन सहायक अभियंता, मोइद्दीन अंसारी तत्कालीन कनीय अभियंता, विश्वपल्लव कुमार तत्कालीन कनीय अभियंता, उदय कुमार तत्कालीन कनीय अभियंता, जितेंद्र प्रसाद तत्कालीन सहायक अभियंता, विभाष कुमार तत्कालीन कनीय अभियंता, सुबोध कुमार तत्कालीन कनीय अभियंता, इ उपेंद्र तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, इ मोहन ठाकुर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, जयप्रकाश चौधरी तत्कालीन कनीय अभियंता, राम इकबाल सिन्हा तत्कालीन कनीय अभियंता, सुभाष प्रसाद तत्कालीन कनीय अभियंता, सुशील कुमार पांडे, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें