13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम पर लगा उगाही का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश आराेपित एएनएम का अमदाबाद किया गया ट्रांसफर कटिहार : टीकाकरण के नाम पर एएनएम द्वारा घूस लेने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा सकते में है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए […]

स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

आराेपित एएनएम का अमदाबाद किया गया ट्रांसफर
कटिहार : टीकाकरण के नाम पर एएनएम द्वारा घूस लेने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा सकते में है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि डंडखोरा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिया में पदस्थापित के एएनएम सोनी देवी टीकाकरण के नाम पर लाभार्थी से राशि उगाही का आरोप लगा है. इस आशय का वीडियो बनाकर इसे वायरल किया गया. इसके बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन में खलबली मच गयी. वायरल वीडियो में आराेप है कि एएनएम सोनी देवी लाभुक से टीकाकरण के नाम पर 50 रुपये के बजाय 500 रुपये की डिमांड कर रही हैं. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने इसकी पड़ताल की,
तो कई लाभार्थियों ने यह आरोप लगाया कि टीकाकरण के नाम पर एएनएम सोनी देवी रुपये मांगती हैं. जच्चा बच्चा कार्ड बनाने व अन्य सेवाओं के नाम पर भी रुपये लिये जाते हैं. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली कि प्रखंड अंतर्गत सौरिया पंचायत के उमवि रामभद्रपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 25 मई को टीकाकरण हो रहा था. उसी दौरान वीडियो बनाया गया. हालांकि वीडियो किसके द्वारा बनाया गया, यह बात अब तक सामने नहीं आयी है. वहीं एएनएम सोनी देवी इसे साजिश करार दे रही हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन में आरोपित एएनएम सोनी देवी को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है तथा जांच का आदेश भी दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस को दिया जांच कर कार्रवाई करने का आदेश
एएनएम सोनी देवी के लाभुक से घूस लेने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसे गंभीरता से लिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस बीच सिविल सर्जन ने एएनएम सोनी देवी को तत्काल अमदाबाद ट्रांसफर करते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. दूसरी तरफ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डंडखोरा ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश सोनी देवी को दिया है. इधर एएनएम सोनी देवी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डंडखोरा के स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कहा है कि कन्हैया कुमार पोद्दार ने उन्हें साजिश के तहत फंसाया है. वह पूरी तरह निर्दोष हैं.
कहते हैं डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार ने बताया कि एएनएम सोनी देवी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिया में पदस्थापित हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से अमदाबाद ट्रांसफर किया गया है तथा जांच के आदेश दे दिये गये हैं. साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
जच्चा-बच्चा कार्ड बनाने में भी घूस लेने का आरोप
प्रभात खबर की टीम जब मंगलवार को सौरिया गांव मंगलवार को पहुंची, तो लाभुक चांदनी देवी ने कहा की एएनएम को 50 रुपये दिये तो नहीं मान रही थी व और रुपये मांग रही थी. इसके लिए आधार कार्ड रख लिया था. बाद में जब रुपये दिये, तब आधार कार्ड लौटाया. एक और लाभुक किरण देवी के पति पवन कुमार दास ने बताया कि उनकी पत्नी काे टीका लगवाना था. 20 रुपये दिये तो नहीं मानी. कहा कि 50 देना पड़ेगा. जब 50 दिए, तभी जच्चा-बच्चा कार्ड उन्हें मिला. इस तरह कुछ और लाभुकों ने भी एएनएम के बारे में घूस लेने की बात कही. उल्लेखनीय है कि सोनी देवी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिया में 21 जनवरी 2012 से पदस्थापित हैं. यानी 6 वर्ष से अधिक समय से वह एपीएचसी सौरिया में काम कर रही हैं. इतने वर्षों से वह वहां कैसे काम कर रही हैं, जबकि तीन वर्ष पर ट्रांसफर करने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें