कटिहार : नगर थाना में पदस्थापित एएसआइ एसके सिंह का पांच हजार रिश्वत लेने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में बुधवार को खलबली मच गयी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी विकास कुमार ने आरोपित एएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया है.
Advertisement
5000 रुपये घूस लेते ऑडियो वायरल, आरोपित एएसआइ लाइन हाजिर
कटिहार : नगर थाना में पदस्थापित एएसआइ एसके सिंह का पांच हजार रिश्वत लेने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में बुधवार को खलबली मच गयी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी विकास कुमार ने आरोपित एएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया है. ऑडियो में आरोपित एएसआइ से एक व्यक्ति पांच […]
ऑडियो में आरोपित एएसआइ से एक व्यक्ति पांच हजार लौटाने की बात कह रहा है. राशि नहीं लौटाने पर एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को शिकायत करने की धमकी दे रहा है.
इस पर आरोपित एएसआइ खुलेआम घूस लेने की बात को कबूल भी कर रहा है.साथ ही आरोपित इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को भी होने की बात कह रहा है. फिलहाल इस वायरल ऑडियो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. लेकिन उक्त वायरल ऑडियो ने एक बार पुन: खाकी को दागदार करने का काम किया है. सोशल मिडिया में वायरल एक ऑडियो में फोन की घंटी बजती है. दूसरी ओर से बोलने वाला व्यक्ति फोन उठाते ही फोन करने वाला व्यक्ति कहता है एसके सर बोल रहे हैं.
दूसरी ओर से आवाज आती है हां क्या बात है. फोन करने वाला व्यक्ति बोलता है कि पांच हजार रुपया जो गाड़ी का लिये हैं. वह घुमाइयेगा कि नहीं. तो दूसरी ओर से एएसआइ एसके सिंह ने बोला कि आप कै बोल रहे है. इस बात पर फोन करने वाला व्यक्ति कहता है कि पांच हजार रुपया घुमाइयेगा कि नहीं. इस बात पर आरोपित पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि आपकी गाड़ी
एसपी ने एएसआइ…
में परमिट नहीं था. इसके एवज में पांच हजार रुपया लिया था. इस बात की जानकारी बड़ा बाबू को भी है. उसकी नॉलेज में भी यह बात है. वह बड़ा बाबू से छिपाकर नहीं लिये हैं. आरोपित एएसआइ ने यह भी कहा कि उसकी गाड़ी में परमिट नहीं था. गाड़ी को थाने ला रहा था. कागजात नहीं रहने के एवज में उससे पांच हजार रुपये लिये. अब सवाल यह उठता है कि आरोपित एएसआइ ने बड़ा बाबू का नाम मामले में क्यों लिया. जबकि पैसे लेने की बात उसने ही स्वीकार की है. लेकिन बड़ा बाबू के नॉलेज में होने की बात कही है. तो क्या बड़ा बाबू की जानकारी में उसने रुपये लिया है या फिर अपने को बचाने के लिए उसने बड़ा बाबू पर भी आरोप मढ़ा है.
एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को दिया, दोषी पाये गये
कहते हैं एसपी
इस संदर्भ में एसडीपीओ कटिहार को जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच व तथ्य के आधार पर पुलिस दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. फिलहाल आरोपित एएसआइ संजीव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
विकास कुमार, एसपी, कटिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement