मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा डॉ शिखा रानी आइएएस दीपक आनंद की हैं पत्नी
Advertisement
आइएएस की पत्नी के कमरे पर छापेमारी
मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा डॉ शिखा रानी आइएएस दीपक आनंद की हैं पत्नी छात्रावास के कमरे को जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने किया सील छपरा व बांका जिले के डीएम रह चुके हैं दीपक आनंद कटिहार : आइएएस दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी के मेडिकल कॉलेज स्थिति आवासीय छात्रावास […]
छात्रावास के कमरे को जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने किया सील
छपरा व बांका जिले के डीएम रह चुके हैं दीपक आनंद
कटिहार : आइएएस दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी के मेडिकल कॉलेज स्थिति आवासीय छात्रावास में बुधवार की शाम विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान आइएएस की पत्नी छात्रावास में नहीं थी. विजिलेंस के पदाधिकारी ने कमरे को सील कर दिया है. विजिलेंस की टीम आवश्यक दस्तावेज सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर कमरे को सील कर पटना निकल गयी. सूत्रों के अनुसार, छपरा के पूर्व डीएम दीपक आनंद के सीतामढ़ी स्थित आवास सहित अन्य जगहों पर विजिलेंस छापेमारी कर रही है. उसी क्रम में विजिलेंस की टीम बुधवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंची तथा कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास में डीएम दीपक आंनद की पत्नी के कमरे में छापेमारी की.
उनकी पत्नी की अनुपस्थिति में विजिलेंस की टीम ने पूरे कमरे को खंगाला और आवश्यक दस्तावेज सहित अन्य कागजात अपने साथ पटना लेकर चली गयी. विजिलेंस की टीम ने घंटों डॉ शिखा रानी के कमरे की तलाशी ली. विजिलेंस की छापेमारी को लेकर कॉलेज परिसर में हड़कंप सा मच गया. बताते चलें कि डीएम दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी कटिहार मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा हैं.
2007 बैच के आइएएस हैं डॉ दीपक आनंद : डॉ दीपक आनंद 2007 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. उनकी पहली पोस्टिंग एसडीओ बेतिया के पद पर हुई थी. इसके बाद वे बांका डीएम फिर छपरा डीएम के पद पर पदस्थापित हुए. फिलहाल उनके पंचायती राज निदेशक के रूप में पदस्थापित होने की सूचना प्राप्त हो रही है.
चोरी को लेकर भी सुर्खियों में रहा था डॉ शिखा रानी का आवास
आइएएस दीपक आंनद की पत्नी डॉ शिखा रानी पूर्व में कटिहार एसडीओ आवास के निकट एक सरकारी आवास में रह रही थीं. आइएएस के प्रभाव के कारण उन्हें सरकारी आवास भी मुहैया करा दिया गया था. हालांकि यह बात भी सामने नहीं आ पाती, लेकिन उस आवास में चोरी हो गयी. वहां तैनात होमगार्ड के जवान पर ही चोरी का आरोप आया. पुलिस ने आरोपित होमगार्ड जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, जिस कारण यह मामला सुर्खियों में आया था. घटना के सुर्खियों में आने के कारण बाद में शिखा रानी को वह आवास छोड़नी पड़ा. उसके बाद वह मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहने लगीं. इस मामले को भी प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement