परेशानी. भय से रात में सो नहीं पा रहे ग्रामीण
Advertisement
गंगा से कटाव जारी, कई गांवों पर मंडरा रहा खतरा
परेशानी. भय से रात में सो नहीं पा रहे ग्रामीण अमदाबाद : प्रखंड के गंगा नदी का जल स्तर घट रहा है. गंगा के जलस्तर में कमी आते ही कटाव तेज हो गया है. पारदियारा पंचायत के युसूफ टोला एवं सूबेदार टोला के समीप काफी तेज कटाव हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गंगा […]
अमदाबाद : प्रखंड के गंगा नदी का जल स्तर घट रहा है. गंगा के जलस्तर में कमी आते ही कटाव तेज हो गया है. पारदियारा पंचायत के युसूफ टोला एवं सूबेदार टोला के समीप काफी तेज कटाव हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का पानी धीरे-धीरे घट रहा है. इसी दौरान कटाव भी तेज हो गया है. ज्ञात हो कि अमदाबाद प्रखंड गंगा एवं महानंदा नदियों से घिरा हुआ है. प्रखंड से होकर बहने वाली इन नदियों से प्रत्येक वर्ष कटाव होता है. जिस से सैकड़ों एकड़ कृषि युक्त भूमि कटकर नदियों के गर्भ में समा जाती है. इसके साथ ही दर्जनों परिवारों का घर द्वार कटकर गंगा में समा गयी है. जिससे दर्जनों परिवार घर से बेघर हो गये हैं.
बता दें कि वर्तमान समय में पार दीयारा पंचायत अंतर्गत झब्बू टोला, युसूफ टोला, सूबेदार टोला आदि गांव के समीप भीषण कटाव जारी है. स्थानीय तरुण मंडल एवं श्याम मंडल ने बताया कि गंगा नदी से भीषण कटाव जारी है. पारदीयारा पंचायत मुख्यालय स्थित एयरटेल एवं वोडाफोन का टावर लगा हुआ है जो गंगा नदी के जद में है. उन्होंने कहा कि पंचायत के पंचायत भवन सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झबुटोला, मध्य विद्यालय पारदियारा, कृति टोला एवं प्राथमिक विद्यालय ही गंगा के कटाव के जद में है. मो परवेज आलम ने बताया कि युसूफ टोला जामा मस्जिद भी गंगा नदी के कटाव के कगार पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement