मनिहारी मनिहारी गंगा घाट पर सावन कांवरिया मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. गंगा घाट पर पिछले चार दिनों में लगभग 10 लाख से अधिक कांवरिया मनिहारी पहुंचे थे. मनिहारी एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार, बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, थानाघ्यझ पंकज आनंद सहित प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ गंगा तट का जायजा लेते रहे. नगर पंचायत की ओर से काफी सुविधा दी गयी. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव भी लगातार गंगा घाट व आंबेडकर चौक पर कैंप किये हुए थे. नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान भी जायजा लेते रहे. नगर मुख्य पार्षद ने निजी कोष से सेवा शिविर भी गंगा घाट पर लगाया. सभी के सहयोग से यह सफल हुआ. अनुमंङल प्रशासन ने जनप्रतिनिधि, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मेडिकल टीम, पुलिस बल, ग्राम रक्षा दल, सिविल डिफेंस वोलंटियर, सेवा समिति के वोलंटियर, नगर पंचायत के सफाई कर्मी, युवाओ सहित समस्त मनिहारी अनुमंडल वासियों को सहयोग के लिए बधाई दिया. इस वर्ष कांवरियों की काफी भीङ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

