29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से युवक व युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक और एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक और एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मृतक युवक मोहनिया थाना क्षेत्र के मझाडी गांव का राम अवतार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रंजत सिंह व मृतक युवती मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव की मुमताज नाई की 19 वर्षीय पुत्री गुलबसा खातून बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, युवक और युवती दोनों एक साथ मुठानी स्टेशन के पास पहुंचे थे. वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उन दोनों की मौत हो गयी. उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर जब दोनों के रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी, तो ग्रामीणों द्वारा मोहनिया पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसकी सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा दोनों की पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दे कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. युवक व युवती के एक साथ ट्रेन से कटने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इधर, इस संबंध में जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया सूचना मिली थी कि मुठानी रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर एक युवक व एक युवती की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. सूचना के सत्यापन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा गया, तो दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों की पहचान कर ली गयी है. प्रथम दृष्टया दोनों प्रेमी-प्रेमिका प्रतीत हो रहे हैं, जिसका जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें