Kaimur News : मोहनिया शहर. स्थानीय थाना में पदस्थापित एएसआइ प्रभात कुमार द्वारा एक युवक की डंडे से बेरहमी से पिटाई किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा आरोपित एएसआइ को सस्पेंड कर दिया है. जबकि, साथ में रहे दो होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को एसपी द्वारा पत्र लिखा गया है. जानकारी के अनुसार, डेढ़ मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनिया थाना के डायल 112 वाहन पर तैनात प्रभात कुमार द्वारा एक युवक की डंडे से जमकर पिटाई की जा रही है, जिनके साथ दो होमगार्ड के जवान भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. पिटाई के दौरान कई बार युवक को पकड़ कर पुलिस वाहन में बैठाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान युवक के सिर का बाल पकड़ते हुए बेरहमी से पिटाई व डंडे से धक्का भी दिया जा रहा है, जिसका वीडियो किसी ट्रक चालक द्वारा बनाया गया है. इधर, तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपित एएसआई को सस्पेंड करते हुए दोनों होमगार्ड जवान पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा है. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया को जिम्मेदारी दी गयी है. # ट्रक चालक ने प्राथमिकी कराने से किया इंकार मोहनिया थाना के एएसआइ द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी की गयी तो मालूम हुआ कि यह वीडियो 29 मार्च की रात है, जिसमें चेकपोस्ट पर ट्रक चालक का मोबाइल युवक द्वारा चुराया गया था. इसके सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस अधिकारी द्वारा जांच की गयी तो युवक के पास से मोबाइल मिला. इसके आलोक में उसे पकड़ कार थाना लाया जा रहा था, तो वह पुलिस वाहन में बैठाने को तैयार ही नहीं था. इस दौरान युवक का बेरहमी से पिटाई की गयी. जिसका मोबाइल चोरी गयी थी, वह झारखंड के चतरा जिला के चतरा थाना स्थित करियाडीह टिकरी गांव निवासी अर्जुन दागी का पुत्र जितेंद्र कुमार बताया जाता है, जो थाना आने के बाद जब उसका मोबाइल मिल गया, तो प्राथमिकी कराने से इंकार कार दिया. इसके आलोक में युवक को थाने से पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर जब ट्रक चालक द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी, तो पुलिस क्यों नहीं प्राथमिकी दर्ज की, साथ ही जिस तरह बेरहमी से पिटाई की गयी यह कहा तक सही है. #112 पुलिस वाहन पर तैनात थे एएसआइ व दोनों होमगार्ड मोहनिया थाना के डायल 112 पुलिस वाहन पर तैनात एएसआइ और दोनों होमगार्ड पर कार्रवाई की गयी है. एसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है. वीडियो के अवलोकन पर यह मामला मोहनिया थानाक्षेत्र का पाया गया है. पुलिस पदाधिकारी की पहचान सअनि प्रभात कुमार जो मोहनिया थाना में पदस्थापित है के रूप में की गयी है तथा उनके साथ जो दो कर्मी हैं, वे गृहरक्षक बल के जवान हैं. उक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का व्यवहार पुलिस कर्तव्यों व आचरण के प्रतिकूल पाते हुए सअनि प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है, साथ ही दोनों गृहरक्षक जवान को भी कर्तव्य से वंचित करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है