कुदरा़
रविवार की शाम श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में इस्कॉन खारघर नवी मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट सिता मोहन दास महाराज का भव्य स्वागत किया गया. दो दशक बाद अपने जन्मस्थली पर पहुंचे महाराज जी के आगमन से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया. इस अवसर पर इस्कॉन समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा व भजन संध्या का आयोजन किया गया. महाराज जी ने प्रवचन के दौरान कलियुग में धर्म पालन, गोमाता की महिमा, गीता का संदेश, गंगा की पवित्रता, गायत्री मंत्र और वसुधैव कुटुम्बकम् जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. भागवत प्रेमी वरुण गांधी ने बताया कि सिता मोहन दास जी मूलतः प्रखंड अंतर्गत पंचपोखरी गांव के निवासी हैं. बाल्यकाल से ही ब्रह्मचारी जीवन का पालन करते हुए वे आज इस्कॉन खारघर, नवी मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्कॉन से जुड़े दीपक सेठ, रविशंकर वर्मा, भरत गुप्ता, श्रीप्रकाश सेठ, पंकज जयसवाल, सोनू गुप्ता, सहित अन्य धर्मप्रेमियों की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

