30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : यूपी में पुलिस के एनकाउंटर में चैनपुर के तीन युवक घायल

संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में की थी चोरी

चैनपुर. बनारस के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी कर माल का बंटवारा कर रहे बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर में यूपी पुलिस में घेर लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन चोरों को पैर में गोली लगी है. इस दौरान भाग रहे तीन अन्य चोरों को पुलिस खदेड़कर पकड़ने में कामयाब हुई. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीनों युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के बताये जाते हैं. इनकी पहचान अमाव गांव निवासी कृष्णा तिवारी के बेटे विक्की तिवारी, स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल व स्व रामजन्म दुबे के बेटे राकेश दुबे के रूप में हुई हैं.

संकट मोचन के महंत के आवास में कर्मचारी बनकर करते थे कार्य

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी में चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के तीन युवक सहित उसके अन्य साथी शामिल थे. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोर महंत के आवास के कर्मचारी थे. कर्मचारी के रूप में ही इन सभी ने संभवत: चोरी की साजिश रची और चोरी की घटना को अंजाम भी दिया. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी, तो इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संकट मोचन के महंत के घर में चोरी करने वाले सभी लोग रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर चोरी किये गये माल का बंटवारा कर रहे हैं. इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने सभी चोरों को घेर लिया इसके बाद दोनों ही तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी, इस गोलीबारी के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह व राकेश दुबे के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान पुलिस ने के कर यूपी के अलग-अलग स्थान के तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस के मुताबिक महंत के घर में हुई चोरी की घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी थी, जिसमें सभी कर गंगा नदी के घाट पर चोरी की योजना बनाते दिखे थे. मुटभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा महंत के घर से चोरी गये, सामानों को बदमाशों के बैग से बरामद कर लिया गया.

इधर, पुलिस मुठभेड़ में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी में शामिल अमाव गांव के तीन युवक घायल हो गये. इसकी सूचना जैसे ही चैनपुर पहुंची, क्षेत्र में इसी बात को लेकर चर्चा होने लगी की कोई कैसे इस प्रकार मठ के महंत घर चोरी की घटना को अंजाम दे सकता है. महंत के घर में रहकर इस तरह चोरी करना किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं है, इन सभी चोरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel