भभुआ नगर. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. इधर, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकरजिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बीएलओ यानी मतदान स्तरीय पदाधिकारी को दिल्ली में 23 व 24 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए चार बीएलओ तेजस राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जायेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीएलओ सभी विधानसभा में मास्टर ट्रेनर बनेंगे. चुनाव आयोग ने बूथ स्तर के अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ लेवल अधिकारी को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ का चयन किया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी और बूथ लेवल पदाधिकारी यानी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नयी दिल्ली में 23 और 24 अप्रैल को विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसको लेकर निर्वाचन विभाग से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार ने पत्र जारी किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में जाने वाले मतदान पदाधिकारी के नाम के साथ सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मनोज कुमार सेठ, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से संजीव कुमार, भभुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद कुमार व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से दीवान हामिद खान का नाम चयनित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

