कुदरा़ थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी मैरिज लाॅन के समीप के मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी, जेवर व कपड़े सहित हजारों रुपये के सामान की चोरों का मामला सामने आया है. पीड़ित विजय पासवान द्वारा चोरी का आवेदन प्राथमिकी के लिए थाने में दिया गया है. इधर, चोरी होने की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच कर पीड़ित परिवार से पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पीड़ित विजय पासवान चिलबिली गांव निवासी उक्त मुहल्ले में किराये के मकान में कुछ माह से रहते हैं. शुक्रवार को अपने किराये के मकान में ताला बंद कर अपने परिवार सहित अपने गांव चिलबिली चले गये थे. शनिवार की सुबह अपने किराये के मकान पर आये तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर आकर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और बक्से का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित सभी सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिये हैं. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चोरी का आवेदन मिला है. मौके पर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है. जांचोपरांत आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है