जाम में मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी रही, यात्री रहे परेशान कुदरा. कैमूर व रोहतास जिले के परसथुआ तक जाने वाली कुदरा-परसथुआ मुख्य सड़क पर शुक्रवार को केवढ़ी पुल के पास घंटों भीषण जाम लगा रहा. जाम में मरीज ले जा रहे एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे, जिससे बीमार मरीज, यात्रियों व राहगीरों सहित सड़क से आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, कुदरा-परसथुआ मुख्य सड़क पर पूर्व से बने केवढ़ी पुल संकीर्ण होने के कारण अक्सर पुल पर जाम की समस्या बनी रहती है. इन दिनों धान का सीजन होने के कारण सड़क पर धान के वाहनों का ज्यादा संख्या में आने के कारण दबाव बना हुआ है, जो जाम का मुख्य कारण बना हुआ है. वहीं, सड़क निर्माण के समय पुल की चौड़ाई पर्याप्त बनायी गयी होती तो केवढ़ी पुल से जाम की समस्या से निजात पाया जाता. इधर, स्थानीय लोग व मौके पर पहुंची पुलिस जाम में फंसे वाहनों को निकालने में जुटी रही. इस दौरान जाम में घंटों फंसे यात्री काफी परेशान रहे. दरअसल, धान का सीजन होने के कारण लालापुर व्यवसायिक मंडी में रोहतास जिले के कई प्रखंड के किसानों व व्यापारियों का धान आता है. वहीं, लालापुर की तरफ से भी भूसी व चावल लेकर व्यापारी इसी मुख्य सड़क से राज्य के अन्य जगहों पर बड़े- बड़े वाहनों से ले जाते हैं. सड़क पर वाहनों के दबाव के कारण संकीर्ण व घुमावदार पुलिया होने के कारण अक्सर जाम लगता है. जो यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

