15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौहट्टा में 12 जनवरी से दो लापता किशोरी का शव कुएं से हुआ बरामद

परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पटना

= परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पटना भभुआ सदर. जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव के उत्तर सिवाना में 14 वर्षीय एक किशोरी के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. कुएं से बरामद हुए शव की पहचान बेलांव थानाक्षेत्र के नौहट्टा गांव निवासी अशोक पासवान की 14 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है, जो 12 जनवरी दोपहर बाद से लापता थी. शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि वह 12 जनवरी को सुबह अपनी पत्नी के साथ दुर्घटना में मृत हुए अपने साढू के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए रोहतास जिले के कोचस थानाक्षेत्र के सतसा गांव चले गये थे. देर शाम जब वह पत्नी के साथ गांव पर लौटे, तो घर पर केवल उनके दोनों बेटे थे व एक बेटी थी, जबकि बेटी प्रियंका गायब थी. इस बीच उसे काफी ढूंढ़ा गया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला, तो 15 जनवरी को सुबह उन्होंने इसकी सूचना बेलांव थाने को आवेदन के माध्यम से दी. इस बीच 15 जनवरी की शाम में ही उसका शव गांव के उत्तर दो किलोमीटर दूर स्थित कुएं से बरामद किया गया. पिता ने इस मामले में दूसरे गांव के एक युवक को आरोपित बनाया है, जिससे उसकी लड़की बात करती थी. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन शव की स्थिति सही नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बेलांव थाने की पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. एसडीपीओ भभुआ मनोरंजन भारती ने बताया कि किशोरी के शव कुएं से पाये जाने के मामले में बेलांव थानाध्यक्ष द्वारा जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष बेलांव चंद्रप्रभा ने बताया कि पिता के दिये आवेदन पर किशोरी के लापता होने का मामला दर्ज करते हुए उसे ढूंढ़ा जा रहा था. इसी बीच उसी दिन शाम को सूचना मिली कि लापता किशोरी का शव गांव के उत्तर स्थित एक कुएं से मिली है. किशोरी के लापता होने के दिये आवेदन पर ही अन्य धाराओं को जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नप अध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक, दी आर्थिक मदद घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को भभुआ नगर पर्षद अध्यक्ष विकास तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये किशोरी के लापता होने व उसका शव संदिग्ध अवस्था में कुएं से पाये जाने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. नप अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी प्रदान की व उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार हो रही घटनाओं की पुलिस प्रशासन को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel