15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भभुआ सिविल कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता की कुर्सी पर बैठे-बैठे मौत

वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अंपायर रहे 66 वर्षीय अजय कुमार सिन्हा उर्फ लल्लु जी की शुक्रवार को भभुआ कचहरी में एसीजेएम पंचम डॉ शैल के कोर्ट में कुर्सी पर बैठे अवस्था में ही अचानक मौत हो गयी

वरिष्ठ अधिवक्ता व जिले के पूर्व अंपायर लल्लु जी का कोर्ट में अचानक बिगड़ी तबीयत सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, अधिवक्ताओं की जुटी भीड़ भभुआ सदर. शुक्रवार को भभुआ सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अंपायर रहे 66 वर्षीय अजय कुमार सिन्हा उर्फ लल्लु जी की शुक्रवार को भभुआ कचहरी में एसीजेएम पंचम डॉ शैल के कोर्ट में कुर्सी पर बैठे अवस्था में ही अचानक मौत हो गयी. हालांकि, घटना के तत्काल बाद अधिवक्ता साथी कुर्सी पर निढाल पड़े अधिवक्ता को सदर अस्पताल लेकर आये, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता मंटू पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा उर्फ लल्लू जी भभुआ सिविल कोर्ट में कार्य करने के लिए आये थे और अपराह्न साढ़े 12 बजे के करीब वह सिविल कोर्ट भभुआ की नयी बिल्डिंग के तीसरे तल पर स्थित एसीजेएम पंचम डॉ शैल के कोर्ट में सिविल का कार्य करने गये थे. सिविल के केस में उनके क्लाइंट का पुकार हुआ, लेकिन वह कुर्सी पर बैठे रहे. इस बीच बार-बार उनकी पुकार हुई, लेकिन वह कुर्सी से नहीं उठे और वहीं अचेत अवस्था में कुर्सी पर पड़े रहे. इसके बाद अधिवक्ताओं को जानकारी हुई, तो तत्काल कुर्सी पर अचेत पड़े लल्लू जी को लिफ्ट के माध्यम से नीचे लाते हुए आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां इसीजी आदि जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया कि अजय कुमार सिन्हा की एकमात्र पुत्री है, जिसका विवाह वह कर चुके हैं. उनका तीन महीना पहले एक्सीडेंट भी हुआ था. एक्सीडेंट में उनके शरीर में काफी चोटें आयी थीं. इधर, जानकारी होने के बाद सदर अस्पताल में अधिवक्ताओं की काफी भीड़ लग गयी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर वार्ड नंबर 11 चकबंदी रोड एंबुलेंस से ले जाया गया. इस दौरान मौके पर वरीय अधिवक्ता लल्लन जी पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार सिंह, जगत नारायण तिवारी, शशि मिश्रा, अनिल कुमार, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे. अजय कुमार सिन्हा बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना में 21 अगस्त 1990 में सदस्य बने थे. उसके बाद 21 सितंबर 1990 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर में सदस्य बने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel