बीडीओ ने स्थलीय जांच के बाद वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की कही बात रामपुर. विगत शनिवार को पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव ने कैमूर-रोहतास की सीमा पर दुर्गावती नदी के किनारे भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण में लगी पीएनसी कंपनी द्वारा बिना मानक के मिट्टी खुदाई किये जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. बैठक में बताया गया था कि नियमानुसार मात्र तीन फीट तक ही मिट्टी की खुदाई की जानी है, लेकिन इसके बावजूद 10 फीट से अधिक गहराई तक खुदाई की जा रही है. इससे बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आने की स्थिति में पानी आसानी से गांवों तक पहुंच सकता है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसी गंभीर मुद्दे को लेकर बीडीओ दृष्टि पाठक ने शुक्रवार को रोहतास-कैमूर की सीमा पर दुर्गावती नदी पुल व नहर के समीप पहुंचकर स्थलीय जांच की. जांच के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड प्रमुख द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये गये हैं. दुर्गावती नदी के किनारे मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई की गयी है. बीडीओ ने कहा कि जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी, ताकि आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

