11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, गांव में शोक

KAIMUR NEWS.सोमवार की शाम मरहिया मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. शुक्रवार की सुबह वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सोमवार की शाम मरहिया के पास हुई थी दुर्घटना, वाराणसी में चल रहा था इलाज

प्रतिनिधि, चैनपुर

सोमवार की शाम मरहिया मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. शुक्रवार की सुबह वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी नगीना राम के 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई है. मिथलेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.जानकारी के अनुसार 18 अगस्त की शाम मिथलेश बाइक से अपने बुआ के गांव अकोढ़ी जा रहा था. जैसे ही वह मरहिया मोड़ के समीप एनएच पर पहुंचा, अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल भभुआ ले गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया. शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी . मृतक के शव को परिजन वाराणसी से सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गय. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. पत्नी पिंकी देवी बेहोश हो गयी, जिसे आसपास की महिलाएं संभालने में लगी थीं .

तीन महीने पहले हुई थी शादी

ग्रामीणों ने बताया कि मिथलेश की शादी तीन महीने पहले मई में हुई थी. पिता नगीना राम ने कहा कि मिथलेश हैदराबाद में रहकर काम करता था. वह शादी के बाद घर आया था और अब काम पर लौटने की तैयारी में था. इस बीच वह अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था. सोमवार को बुआ के घर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel