19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी के गुणवत्ता के आधार पर फसल व उर्वरक का करें प्रयोग : डीएओ

KAIMUR NEWS.शुक्रवार को जिला मुख्यालय के संयुक्त कृषि भवन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मिट्टी जांच प्रयोगशाला के विशेषज्ञ सहित विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्र से आये पुरुष व महिला किसानों ने भाग लिया.

विश्व मृदा दिवस पर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का किया गया वितरण

भभुआ.

शुक्रवार को जिला मुख्यालय के संयुक्त कृषि भवन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मिट्टी जांच प्रयोगशाला के विशेषज्ञ सहित विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्र से आये पुरुष व महिला किसानों ने भाग लिया. कार्यशाला में किसानों को विभिन्न प्रकार की मिट्टी और उसकी उर्वरकता के बारे में बताया गया. साथ ही रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता में लगातार होने वाले ह्रास व मिट्टी के बंजर होने की आशंका पर भी प्रकाश डाला गया. कहा गया कि किसान रासायनिक उर्वरक की जगह जैविक और कार्बनिक उर्वरकों का प्रयोग कर खाद्य सुरक्षा के मानकों के अनुरूप अपने फसल का उत्पादन कर सकते हैं. किसानों को मिट्टी की जांच के बाद ही सही समय, सही मात्रा और देने के सही तरीके के साथ रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी गयी. साथ ही बताया कि गया कि अगर किसान मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर फसल और उर्वरक का चयन करते हैं, तो एक तरफ किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त होगा. दूसरी तरफ कम लागत में किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कार्यक्रम में फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की गुणवत्ता और पर्यावरण पर पड़ने वाले खराब असर के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में पूर्व में जिन क्षेत्रों के किसानों के खेत की मिट्टी की जांच करायी गयी थी, उन किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया. कार्यक्रम में मिट्टी जांच प्रयोगशाला के प्रभारी, गोपाल सिंह, अरूण पांडेय सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी , कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम तथा सभी किसान सलाहकार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel