नुआंव. गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर गांव के रहनेवाले ननिहाल जा रहे एक 26 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढीमेला के समीप मौत हो गयी. युवक की असामयिक मौत से परिजन काफी सदमे में हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर चिंतावनपुर गांव के मनीष पांडेय पिता मुकेश पांडेय अपनी बाइक से दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव ननिहाल जा रहा था. इस दौरान सड़क से गुजर रहे मनीष की बाइक में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मनीष की बाइक दूर सड़क किनारे चाट में जा गिर गयी, जहां सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर द्वारा दर्द से कराह रहे मनीष को देख इसकी जानकारी दुर्गावती थाने को दी गयी. सूचना पर थाने द्वारा 112 नंबर के गश्ती वाहन को भेज कर घायल को सरकारी अस्पताल दुर्गावती लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रोहिया गांव के रहनेवाले मृतक के जीजा कुंदन चौबे निजी वाहन से पूरे परिवार के लोगों को लेकर वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर पहुंचे, किंतु तब तक मनीष की जान जा चुकी थी. बताते चलें 26 वर्षीय मनीष अपने गांव में पिता के साथ मिलकर चार से पांच बीघा की खेती कर पूरे कुनबे का भरण पोषण करता था, सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, किंतु एक अनहोनी ने पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ खड़ा कर दिया. सड़क हादसे में जहां बाइक के परखचे उड़ गये, वहीं मनीष के पैर व हाथ फ्रैक्चर होने के साथ सिर में भी गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. # पति की मौत से पत्नी प्रिया का रो-रोकर बुरा हाल पति के सड़क हादसे में असामयिक मौत से पत्नी प्रिया का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रिया के करुण चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी. बेटी छह वर्षीय रुद्राक्षी, चार वर्षीय बेटी छोटी व तीन वर्षीय बेटे यश को गोद में लिये मां के करुणामयी चीत्कार से उसे चुप कराने व ढाढ़स देने वाले लोग भी खुद को आंसुओं से नहीं रोक पा रहे थे. पिता मुकेश के जवान बेटे की मौत ने तोड़ कर रख दिया था. खबर लिखे जाने तक परिजन शव का पोस्टमार्टम वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में करा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

