9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News :सराय बस्ती में एक माह से नल जल योजना बंद, पानी के लिए ग्रामीण परेशान

कुदरा प्रखंड की घटाव पंचायत स्थित वार्ड 11 सराय बस्ती में पिछले एक माह से नल जल योजना बंद है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं

पुसौली. कुदरा प्रखंड की घटाव पंचायत स्थित वार्ड 11 सराय बस्ती में पिछले एक माह से नल जल योजना बंद है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं. लेकिन, पीएचइड़ी से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मालूम हो कि घटाव पंचायत का वार्ड 11 एनएच 19 के किनारे सराय बस्ती के नाम से स्थित है, जहां काफी संख्या में गरीब तबके के लोग रहते हैं. यहां के लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर बघेल विद्यालय के समीप पानी टंकी लगायी गयी और लोगों के घरों तक नलजल योजना का पाइप लगा कर पानी की सप्लाइ की गयी है, जहां नलजल योजना लगने के साथ पानी लोगों को मिल रहा था. लेकिन, पिछले एक माह से नलजल योजना बंद है, जिसके कारण लोग एक दूसरे के घरों से पानी भरने के लिए विवश हैं. स्थिति यह है कि पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी की चपेट में लोग पीने के पानी से लेकर अन्य कार्य के लिए काफी परेशान हैं. लोगों ने बताया जब स्कूल खुला था तो स्कूल से पानी भरा जाता था, लेकिन अब स्कूल भी बंद हो गया है, जिससे पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है. सबसे अहम बात है कि सराय बस्ती में सरकारी चापाकल भी नहीं है कि नलजल के अभाव में लोग चापाकल का भी सहारा ले सकें. घटाव पंचायत के वार्ड 11 में स्थित नलजल योजना खराब नहीं है. हैरानी की बात यह है की पिछले कई माह के पैसे का भुगतान ऑपरेटर को नहीं किया गया, तो नाराज होकर ऑपरेटर ने पानी के लिए मोटर चालू करना ही बंद कर दिया. इससे पिछले एक माह से ग्रामीण परेशान हैं. हालांकि, इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पीएचइडी के जेइ व एसडीओ से भी की गयी है, लेकिन कोई निदान नहीं मिल सका, जिससे लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं. # क्या कहते हैं बस्ती के लोग – इस संबंध में सराय बस्ती निवासी शमीम अंसारी ने बताया पिछले एक माह से नलजल योजना बंद है, जिसकी शिकायत पीएचइडी के जेइ से लेकर एसडीओ तक की गयी है, फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. – इस संबंध में स्नैवर कादरी ने बताया इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हमलोग काफी परेशान है. पिछले एक माह से पानी की सप्लाइ बंद है. जब स्कूल खुला था तो स्कूल के चापाकल से भरकर लाते थे, लेकिन अब स्कूल भी बंद हो जाने से लाेगों की परेशानी बढ़ गयी है. – इस संबंध में शबाना खातून ने बताया हमलोग नलजल योजना पर ही आश्रित हैं, लेकिन एक माह से पानी की सप्लाइ बंद है, जिसके कारण दूसरे के घरों से मांग कर पानी भरने को विवश हैं. – इस संबंध में मोइन शेख ने बताया नलजल योजना का पाइप घरों तक पहुंचा है, पहले पानी की सप्लाइ होती थी. लेकिन, अब पानी की सप्लाइ बंद है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. # क्या कहते हैं संवेदक इस संबंध में पूछे जाने पर संवेदक ने बताया नलजल योजना में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं है. ऑपरेटर के पैसा का भुगतान नहीं होने के कारण पिछले कुछ दिन से नलजल को चालू ही नहीं किया जा रहा है, जिससे नलजल योजना से सप्लाइ बंद है. # क्या कहते हैं जेइ इस संबंध में कुदरा पीएचइडी के जेइ अमन कुमार ने बताया इसकी जानकारी है कि वेतन भुगतान के लिए ऑपरेटर ने पानी सप्लाइ बंद कर दी है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है. फिलहाल ऑपरेटर से बात कर नलजल को चालू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel