प्रतिनिधि, कर्मनाशा
थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पास गुरुवार को परिवहन विभाग की टीम ने दुर्गावती पुलिस की मदद से सात ओवरलोड टैंकर पकड़े. सभी टैंकर खतरनाक केमिकल से लदे थे. बताया जाता है कि ये टैंकर भेरिया मोड़ स्थित एक फैक्ट्री में जा रहे थे. तभी लोगों ने परिवहन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और सातों टैंकरों को जब्त कर लिया. इसके बाद सभी टैंकरों को धर्मकांटा पर ले जाकर वजन कराया गया. इस दौरान एक टैंकर के चालक से करीब 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं कुल सातों टैंकरों पर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ओवरलोड टैंकर पकड़े गये हैं. सभी टैंकरों पर नियम अनुसार कार्रवाई की गयी है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

