भभुआ नगर. जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्रों की पुनरावृत्ति मूल्यांकन परीक्षा 21 से 30 अप्रैल तक होगी. इस परीक्षा में 21 से 26 अप्रैल तक भाषा विषय उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत व हिंदी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा को लेकर टाइम टेबल निर्धारित कर विभाग द्वारा सूची जारी कर दिया गया है. इधर, इस परीक्षा को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने निर्देश जारी किया हैं. जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा 21 से 30 अप्रैल तक दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह सात से नौ व द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी. 21-26 अप्रैल तक हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत की रीडिंग-श्रवण व मौखिक परीक्षा होगी. 28 अप्रैल से गणित (सभी कक्षाएं), 29 अप्रैल को अंग्रेजी-उर्दू लेखन व 30 अप्रैल को हिंदी-उर्दू लेखन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा का प्रश्नपत्र ई शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध कराये जायेंगे. पुनरावृत्ति मूल्यांकन परीक्षा पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. = परीक्षा के दिन भी छात्रों को दिया जायेगा मध्याह्न भोजन 21 से 30 अप्रैल तक होने वाली परीक्षा के दौरान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन 9:00 से 9:40 बजे तक दिया जायेगा. परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रधान को परीक्षा की निगरानी, संचालन करेंगे. परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाये रखने के लिए मोबाइल आदि के प्रयोग पर रोक रहेगी. 30 अप्रैल तक विद्यालयों में चलेगा रिवीजन क्लास गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव के आदेश पर जिले के सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से दो में प्रोन्नत हुए हैं अर्थात वर्तमान में कक्षा दो से आठ के सभी छात्रों के लिए रिविजन कक्षा चलाया जा रहा है. रिवीजन क्लास के दौरान पिछली कक्षा के सिलेबस का रिविजन छात्रों को कराया जा रहा है. विशेषकर गणित, विज्ञान व रिडिंग पर विशेष ध्यान प्रधानाध्यापक द्वारा दिया जा रहा है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया 21 से 30 अप्रैल तक जिले के सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग दो से आठवीं तक के छात्रों की पुनरावृत्ति परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर समय सारणी प्रकाशित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है