24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : चांद का हुआ दीदार, आज धूमधाम और भाईचारे के साथ मनेगी ईद

आज यानी सोमवार को शहर सहित पूरे जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास व भाईचारे के बीच मनाया जायेगा. इसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ सदर. आज यानी सोमवार को शहर सहित पूरे जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास व भाईचारे के बीच मनाया जायेगा. इसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसके पूर्व रविवार को मुस्लिम लोगों ने ईद का चांद देखा. आज ईद की नमाज के लिए ईदगाह सहित शहर के मस्जिदों का रंगरोगन कराते हुए उन्हें सजाया गया है. इधर, ईद को लेकर रोजेदारों में भी खुशी का माहौल है और पिछले अलविदा नमाज के बाद से ही लोगों की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल, पूरे एक महीने का रमजान का महीना चांद के दीदार होने के साथ ही रविवार को खत्म हो गया. इस बार भी ईद-उल-फितर का मुख्य नमाज शहर के जगजीवन स्टेडियम में सुबह 8.30 बजे हाफिज कारी मौलाना आफताब अहमद के जेरे इमामत में पढ़ी जायेगी. जबकि, वार्ड 22-23 स्थित पुराना जामा मस्जिद में सुबह 7.30 बजे, स्टेडियम गेट के समीप स्थित ईदगाह मस्जिद में सुबह 8.15 बजे मौलाना मोहसिन रजा के जेरे इमामत और दक्षिण मुहल्ला पठान टोली स्थित बड़ी मस्जिद में सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर मौलाना तैयब अली के जेरे इमामत में ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. वहीं, छोटी मस्जिद में 8.15 बजे मुफ्ती मीर हसन रजा के जेरे इमामत में और वार्ड 22 स्थित जामा मस्जिद में 7.45 बजे हाफिज बेलाल के जेरे इमामत में शहर में ईद के नमाज सहित आयोजनों की तैयारी करने वाली मुतहदा मुस्लिम जमायत नमाजे ईदेन इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद शराफत हुसैन नाज और सचिव इरशाद अहमद खान ने बताया कि ईद के अवसर पर आज जगजीवन स्टेडियम ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ी जायेगी. उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों से जगजीवन स्टेडियम में ईद की नमाज होती आ रही है. इस बार जगजीवन स्टेडियम में मुख्य नमाज सुबह 8.30 बजे पढ़ा जायेगा. आज जगजीवन स्टेडियम में होनेवाले मुख्य नमाज के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 167 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व अधिकारी रखेंगे व्यवस्था पर नजर ईद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम की तैयारी की हैं. ईद को लेकर भभुआ शहर के 18 प्रमुख स्थानों सहित जिले के 167 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ल के संयुक्त आदेश से जारी आदेश पत्र में भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम, भभुआ कब्रिस्तान, ईदगाह मस्जिद स्टेडियम गेट, पटेल चौक, देवी स्थान, जय प्रकाश चौक, एकता चौक, छावनी मुहल्ला, सिवों चौक, महावीर स्थान, सोनहन बस स्टैंड, वार्ड संख्या 15 मस्जिद, दक्षिण मुहल्ला, नवाबी मुहल्ला, मदरसा चौक, भभुआ बस स्टैंड सहित मोहनिया के मोहनिया ईदगाह, बड़ी बाजार, बरकतनगर, बेलौड़ी, भीटी, स्टूवरगंज मस्जिद, भिरखीरा, अकोढ़ी, मुजान, चांदनी चौक, दादर, भभुआ रोड पुराना अनुमंडल कार्यालय आदि स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल सुबह साढ़े पांच बजे से ईद के नमाज के दो घंटे बाद तक तैनात रहेंगे. इसके अलावा गश्ती दल व सादे वर्दी में भी जवान व अधिकारी ईद पर हर अप्रत्याशित व असंभावित तनाव की घटनाओं पर नजर रखेंगे. ईद को लेकर भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में विधि व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी के प्रभार में भभुआ और मोहनिया के एसडीएम व एसडीपीओ रहेंगे. शीर्ष अधिकारियों ने दोनों अनुमंडल के एसडीएम को अपने स्तर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया है. इनसेट ईद को लेकर जमकर हुई खरीदारी, बाजार में उमड़ी भीड़ भभुआ सदर. रमजान के बाद ईद की खुशी का अंदाजा एक दिन पहले बुधवार को बाजार देखकर ही लग गया. चांद की तस्दीक होते ही दिन भर बाजारों में ऐसी भीड़ उमड़ी जैसे कि सभी आज ही अपनी खरीदारी पूरी करके लौटेंगे. सुबह से देर शाम तब बाजारों में रौनक छायी रही. बुधवार को सुबह जब बाजार खुले तो गर्मी और कड़ी धूप का टेंशन छोड़ लोग खरीदारी करने को उमड़ पड़े और देर रात तक खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, जूते और कॉस्मेटिक सामान की दुकानों पर भीड़ लगी रही और मुस्लिम महिलाओं, पुरुष और युवक, युवतियां अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीददारी करने में मशगूल रहे. शहर के एकता चौक, पश्चिम बाजार, कचहरी रोड, चौक बाजार, पटेल व जेपी चौक आदि स्थित दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अधिक उमडी, ज्यादातर लोग ईद की खरीदारी करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel