21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : दुकान निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों ने किया बाधित

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलांव बाजार में जिला पर्षद की भूमि पर चल रहे दुकान निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति रखकर अवरुद्ध करने की सूचना पर सुबह नौ बजे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी एसडीओ सह भूमि उप समाहर्ता अनुपम, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व सीओ अनु कुमारी पुलिस दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे.

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलांव बाजार में जिला पर्षद की भूमि पर चल रहे दुकान निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति रखकर अवरुद्ध करने की सूचना पर सुबह नौ बजे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी एसडीओ सह भूमि उप समाहर्ता अनुपम, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व सीओ अनु कुमारी पुलिस दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते बेलांव बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. उसके बाद प्रशासन की उपस्थिति में मूर्ति को परदे से घेराबंदी कर पंडित द्वारा पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मूर्ति को निर्माण स्थल से हटाकर थाना प्रांगण में स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. इसके बाद थाना पर लोकजीत कुमार अपर मुख्य पार्षद पदाधिकारी व जिला पर्षद द्वारा आवेदन दिया गया. आवेदन के माध्यम यह बताया गया है कि बेलांव बाजार स्थित जिला पर्षद की जमीन पर दुकानों के चल रहे निर्माण कार्य को एक साजिश के तहत बाधित करने का प्रयास किया गया है. इन लोगों द्वारा स्थानीय लोगों के धार्मिक भावना को भड़काने के साथ स्पष्ट रूप से प्रशासनिक अस्थिरता पैदा करने का प्रयास किया गया है. साथ ही मामले में थाने में दिये गये आवेदन के माध्यम से संबंधितों को चिन्हित करते हुए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात लिखी गयी है. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही चुस्त-दुरूस्त मूर्ति स्थापित की भनक जैसे ही प्रशासन को लगीए वरीय पदाधिकारी ने निर्देश पर बेलाव बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. देखा गया कि पदाधिकारियों के साथ भभुआ पुलिस लाइनए मोहनीय दंगा नियंत्रण पुरुष व महिला बल के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष अनीश कुमार, करमचट थानाध्यक्ष विकाश कुमार व भगवानपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार अपने पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ मौजूद थे. हरे पेड़ काटने से बाजार वासियों में नाराजगी वहीं, बाजार वासियों को कहते सुना गया कि जिला पार्षद की जमीन पर लगे पेड़ को भी कट दिया गया है, जहां ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग गर्मी के तपते धूप मे पेड़ की छाया में बैठ कर आराम करते थे. वहीं, जब इसकी जानकारी प्रभारी एसडीओ सह भूमि उप समाहर्ता अनुपम से ली गयी, तो उनके द्वारा बताया गया की संबंधित विभाग से पेड़ काटने का एनओसी प्राप्त है. वहीं, जब उक्त जिला पर्षद की भूमि पर स्थापित मूर्ति हटाने के संबंध में एसडीपीओ शिव शंकर कुमार से जानकारी ली गयी, तो उनके द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel