भभुआ नगर. कैमूर जिले में प्रतिभा समान समारोह का आयोजन 29 जून को शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित किया जायेगा. आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, बिहार बोर्ड के 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय में टॉप थ्री स्थान लाने वाले छात्रों की सूची देने पर छात्रों का नाम अखबार में प्रकाशित करते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन विद्यालय में प्रतिशत से अधिक सीबीएसई बोर्ड में एवं 75 प्रतिशत से अधिक बिहार बोर्ड में लाने वाले छात्रों के सूची प्रभात खबर कार्यालय में या इमेल आइडी के माध्यम से भेज सकते हैं. साथ ही छात्र-छात्राएं भी अपने मार्कशीट के माध्यम से स्वयं भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद 29 जून को पूर्वाह्न 9:00 बजे मार्कशीट व आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकते हैं. गौरतलब है कि प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष जिलेभर के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आयोजित कार्यक्रम में जिले में 10वीं व 12 वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व विद्यालय में टॉप थ्री स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है. = विद्यालय के प्रधानाध्यापक टॉप-3 छात्र-छात्राओं की देंगे सूची प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिये संबंधित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सिग्नेचर के साथ छात्र-छात्राओं की सूची देनी होगी कि मेरे विद्यालय से यही तीन छात्र-छात्राएं टॉप थ्री स्थान प्राप्त किये हैं. प्रधानाध्यापक द्वारा दिये गये टॉप-3 सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. हालांकि, प्रधानाध्यापक या छात्र-छात्राएं सदर थाने के समीप स्थित प्रभात खबर कार्यालय में भी टॉप थ्री से संबंधित सूची जमा कर सकते हैं, ताकि संबंधित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा सके. इसके साथ ही विद्यालय में टॉप थ्री स्थान प्राप्त किये छात्र-छात्राएं व प्रधानाध्यापक विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वे दूरभाष संख्या 9905695062 या 9097977520 पर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या वाट्सएप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

