किसान मणि सिंह ने 13 क्विंटल 20 किलो गेहूं कृषि विभाग चांद से लिया था
गेहूं की बुआई 74 बीघा में होने के बाद अंकुरण सही नहीं हुआप्रतिनिधि, चांद.
कृषि विभाग से किसानों को गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है और किसान उसे अपने खेतों में बुआई भी कर रहे हैं. परंतु बीज की गुणवत्ता अच्छी नहीं रहने के चलते गेहूं के बीज का अंकुरण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. इस तरह का मामला प्रखंड की लोहदन पंचायत के खनिया गांव में देखने को मिला है. मामला यह है कि लोहदन पंचायत के खनिया गांव निवासी जिला पार्षद सह किसान मणि सिंह 13 क्विंटल 20 किलो गेहूं कृषि विभाग चांद से ले गये और उस गेहूं की बुआई 74 बीघा में करा दी. पर, गेहूं के बीज का अंकुरण सही नहीं हो पाया. कुछ दिन तक इंतजार के बाद आखिर में जिला पार्षद सह किसान मणि सिंह ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन के आधार पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कार्यालय के कर्मियों ने इसकी जांच करायी. जिसमें गेहूं के बीज का अंकुरण ठीक से नहीं हुआ था .क्या कहते हैं किसान
इस संबंध में किसान मणि सिंह ने कहा कि 74 बीघा खेत में 13 क्विंटल 20 किलो गेहूं का बीज कृषि विभाग से ले जाकर बुआई कराया था. लेकिन, उसका अंकुरण ठीक से नहीं हो पाया, इससे मुझे काफी नुकसान हुआ है.क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास ने कहा कि मेरे द्वारा लोहदन पंचायत के खनिया निवासी किसान मणि सिंह के गेहूं के खेत की जांच की गयी है. गेहूं का अंकुरण ठीक से नहीं हो पाया है, इसका रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

