चार से 11 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों का होगा आयोजन प्रतिनिधि, भभुआ नगर. महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती अवसर पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले के सभी विद्यालयों में चार से 11 दिसंबर तक भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि इस अवधि में विद्यालय और समुदाय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इस अवसर पर महाकवि सुब्रह्मण्यम स्वामी की जयंती को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाने का भी निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम के अनुसार, चार दिसंबर को भाषा व प्रदर्शन और भाषा विरासत दीवार गतिविधि आयोजित होगी. जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न भारतीय भाषाओं की विशेषताओं को प्रदर्शित करेंगे. पांच दिसंबर को भाषाओं के पार कविता और भाषाओं के माध्यम से संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं छह दिसंबर को अनेक भाषाओं का उत्सव और भाषाओं की आवाज के तहत बच्चों को भारत की भाषाई विविधता से परिचित कराया जायेगा. आठ दिसंबर को कहावतों में एकता और भाषा मित्र सहयोग गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्रीय कहावतों और भाषाई सहयोग पर फोकस किया जायेगा. नौ दिसंबर को भाषा बंधु पत्र लेखन और बहुभाषी कहानी श्रृंखला आयोजित होगी. 10 दिसंबर को भाषा अन्वेषण क्लब के माध्यम से भाषाओं पर आधारित रचनात्मक गतिविधियां करायी जायेंगी. अंत में 11 दिसंबर को भाषा मेला का भव्य आयोजन होगा. जिसमें विद्यार्थियों की ओर से तैयार विभिन्न भाषाई प्रदर्शनों को प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही समापन अवसर पर भाषा उत्सव यात्रा, भाषा विसर्जन शिविर, भाषा कला महोत्सव, भारतीय भाषा कला महोत्सव और जागरूकता अभियान भी चलाये जायेंगे, जिससे छात्रों व समुदाय में भाषायी सम्मान और विविधता की भावना को बढ़ावा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

