20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विस के तीन प्रखंडों में आयेगा गंगा का पानी, 528 करोड़ की मिली मंजूरी

पचुनाव में हमने वादा किया था कि चुनाव जीते तो रामगढ़ विधानसभा में मां गंगा के पानी को लायेंगे, कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गयी है. 528 करोड़ रुपये की लागत से जमानिया गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत यूपी के जमानिया से गंगा तट पर पानी को लिफ्ट करा कर 415 क्यूसेक पानी यूपी के 11 किलोमीटर अंडर ग्राउंड के तहत ककरैत पंप हाउस लाया जायेगा

रामगढ़. बीते विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवहलिया व चंदेश के चुनावी मंच से मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लोगों के बीच जमानिया से रामगढ़ में मां गंगा का पानी को लाने के लिए किये गये वायदे पर 528 करोड़ की लागत से जमानिया गंगा जल उद्वह योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार की दोपहर रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना की जानकारी दी. इस दौरान विधायक ने कहा हम जो कहते हैं वह करते भी हैं. वर्ष 2011 में चुनाव जीतने के बाद मैंने किसानों के खेतों के पटवन के लिए तीन महत्वपूर्ण योजना जैतपुरा पंप कैनाल, तियरा पंप कैनाल व ढड़हर पंप कैनाल को चालू कराने का काम किया था. अब दूसरी बार जमानिया से रामगढ़ मां गंगा को लाने का वायदा आपके बीच पूरा कर रहा हूं. उपचुनाव में हमने वादा किया था कि चुनाव जीते तो रामगढ़ विधानसभा में मां गंगा के पानी को लायेंगे, कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गयी है. 528 करोड़ रुपये की लागत से जमानिया गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत यूपी के जमानिया से गंगा तट पर पानी को लिफ्ट करा कर 415 क्यूसेक पानी यूपी के 11 किलोमीटर अंडर ग्राउंड के तहत ककरैत पंप हाउस लाया जायेगा, जहां वैट बनाकर पानी को तीन फाटक के तहत एक कर्मनाशा नदी, दूसरा ककरैत नहर व तीसरा विधान सभा क्षेत्र के टेल इंड पर बने लरमा पंप कैनाल तक पानी को पहुंचाया जायेगा, जिससे विधानसभा के तीनों प्रखंड रामगढ़, नुआंव व दुर्गावती के लोगों के खेतों की प्यास के साथ ग्रामीण भी गंगाजल से तृप्त हो सकेंगे. वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए राज्य सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर रही है. पानी लिफ्टिंग के लिए जमानिया में पंप हाउस निर्माण के साथ, यूपी से बिहार तक मां गंगा के पानी को लाने के लिए उक्त सभी विषयों पर सरकार काम कर रही है. परियोजना बड़ी है, समय लगेगा किंतु मां गंगा के पानी को हर हाल में रामगढ़ लाया जायेगा. साथ ही विधायक ने कहा 2011 से 15 के दौरान जब हम विधानसभा चुनाव लड़े उस वक्त विधानसभा को 55 मेगावाट बिजली मिलती थी, जिसे पांच सालों में मैंने 110 मेगावाट करने का काम किया. एक बार फिर कार्यकाल के बचे 8 माह में 55 मेगावाट बिजली बढ़ाने का काम किया जायेगा. इस दौरान पूर्व प्रमुख संजय सिंह ने कहा पूर्व सिंचाई मंत्री स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के देखे गये सपनों को विधायक अशोक ने रामगढ़ की सरजमीं पर मां गंगा को लाकर साकार करने का काम किया है, जिसके लिए रामगढ़ के लोग दिल से इनका आभार व्यक्त करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें