भभुआ सदर. जिले में गुरुवार से सर्वाइकल कैंसर नामक खतरनाक बीमारी से बचाव को लेकर एचपीवी का टीका लगाये जाने के अभियान की शुरूआत हो गयी. गुरुवार को सदर अस्पताल में डीएम सावन कुमार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत की गयी. इस दौरान डीएम की मौजूदगी में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सीवों में अध्ययनरत पांच छात्राओं सोनी कुमारी, रानी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, काजल कुमारी और प्रिया कुमारी को सर्वाइकल कैंसर से बचाव वाले एचपीवी का टीका लगाया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक, एसीएमओ डॉ शांति कुमार मांझी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी, उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन अनवरी खातून आदि उपस्थित रहे. टीका का लाभ लेने वाली पांचों छात्राओं को सीएस ने सम्मानित करते हुए टीका प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 9 से 14 वर्ष उम्र की सभी बच्ची को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 6 माह के अंतराल में एचपीवी टीका का दो डोज लगाया जाना है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति से जिले को पहली बार में टीके का 240 डोज उपलब्ध कराया गया है. सर्वाइकल कैंसर का टीका सबसे पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 9 से 14 साल की बच्चियों को लगाया जायेगा. इसके उपरांत निजी विद्यालय और सामान्य रूप से दिया जाना है. उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कॉमन कैंसर है और ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज्यादा महिलाएं सर्वाइकल कैंसर के ही चपेट में आती हैं. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की बच्चेदानी के मुख में होने वाला कैंसर है. इसे आम बोलचाल की भाषा में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है, जिले में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 आयु वर्ष की बालिकाओं को एचपीवी का टीका दिया जा रहा है. यह टीका पूर्ण रूप से नि:शुल्क है. प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों के बच्चियों को, दूसरे चरण में जिले के निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली 09 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं और तीसरे चरण में वैसी बालिकाओं को टीका दिया जायेगा, जो किसी कारणवश स्कूल या कॉलेज नहीं जाती हैं और घर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है