डीपीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
भभुआ
नगर.
मोहनिया स्थित शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के सभागार में गुरुवार को बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के तहत जिले के विज्ञान शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में भभुआ अनुमंडल व मोहनिया अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक ने भाग लिया. प्रथम चरण में भभुआ अनुमंडल व द्वितीय चरण में मोहनिया अनुमंडल में कार्यरत विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू प्रसाद, जिला समन्वयक प्रो कमला सिंह, संभाग प्रभारी मृत्युंजय कुमार शर्मा, शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के प्रिंसिपल अजय सिंह ने किया गया. विज्ञान शिक्षकों को बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के बारे में प्रो कमला सिंह व काम्या सुभाष मध्य विद्यालय रतवार ने जानकारी दी़ छांव विद्यालय कि शिक्षिका श्वेता सुरभि ने इंस्पायर अवार्ड के बारे पीपीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. संभाग प्रभारी मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान ड्रामा का आयोजन विद्यालय स्तर पर कराना सुनिश्चित करें. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया इस दौरान मौके पर खुर्शीद आलम, काम्या सुभाष, एसके तिवारी, नेहा कुमारी सहित जिले के सभी विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

