भभुआ नगर. इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी नहीं बनाने व बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने सहित कई अन्य मामलों को लेकर निलंबित हुए जिले के 22 शिक्षकों के आरोपों की जांच के लिए जांच संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. नियुक्त सभी पदाधिकारी निलंबन के लिए लगाये गये सभी आरोपों की विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, निलंबित सभी शिक्षकों पर निलंबन के लिए लगाये गये आरोपों की जांच करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जांच पदाधिकारी नियुक्त करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि नियुक्त किये गये सभी जांच पदाधिकारी निलंबन के लिये लगाये गये सभी आरोपों के सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. गौरतलब है कि इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने में गड़बड़ झाला, बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने, वरीय अधिकारियों की बात नहीं मनाने, विद्यालय में आपस में झगड़ा करने, विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाने, सहित कई मामलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना ने गंभीरता से लेते हुए विगत एक दो माह के अंदर 30 से अधिक शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की है. साथ ही सभी शिक्षकों पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, अब शिक्षकों पर लगाये गये आरोपों की जांच के लिए जांच संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. = एक शिक्षक के आरोपों की जांच के लिए दो पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति निलंबन अवधि के दौरान लगाये गये सभी आरोपी की जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने एक शिक्षक के आरोपों की जांच के लिए दो जांच संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. जहां अधिक शिक्षकों की जांच के लिए कुछ के लिए दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है, तो कई शिक्षकों के आरोपी की जांच के लिए डीपीओ स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी गयी है. = क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि निलंबित हुए शिक्षकों के आरोपों की जांच के लिए जांच संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. गठित टीम के जांच पदाधिकारी शिक्षकों पर लगाये गये सभी आरोपों की जांच करते हुये एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देंगे. = इन शिक्षकों के आरोपों की जांच के लिए जांच संचालन पदाधिकारी किये गये हैं नियुक्त शिक्षक विद्यालय रीना कुमारी : न्यू प्राथमिक विद्यालय, भीतरी बांध जहांगीर अंसारी : न्यू प्राथमिक विद्यालय, भीतरीबांध पीयूष कुमार : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भीतरी बांध सुरेंद्र सिंह : उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिला सरफराज आलम : उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिला मुस्ताक अहमद : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, चांद संतोष कुमार मिश्रा : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, चांद प्रीति सिंह : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, चांद सुशील कुमार सिंह : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भीतरी बंद इकबाल अहमद : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाली बृजेश कुमार यादव : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाली रिंपा कुमारी : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डुमरकोन रमेश कुमार : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बिउरी संतोष प्रजापति : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नौगढ़ माया कुमारी : प्राथमिक विद्यालय, बराव शालिनी कुमारी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झांली उर्मिला कुमारी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाली रेशु सिंह : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाली रशीदा खातून : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झाली विजय पासवान : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पांडेपुर प्रियंका कुमारी : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बिउरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

