भभुआ सदर. माॅनसून की पहली झमाझम बारिश ने सोमवार और फिर मंगलवार को शहर को अपने रंग में रंग दिया और माॅनसून के दस्तक के साथ आयी तेज बारिश ने भभुआ शहर को पानी पानी कर दिया. इस दौरान रुक रुककर होती रही बारिश के चलते सड़कों पर जगह जगह हुए जलजमाव ने लोगों का चलना फिरना दुश्वार कर दिया. बारिश के पानी से शहर की मुख्य सड़कों सहित समाहरणालय के समीप, सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, सब्जी मंडी रोड, एकता चौक, नगर पर्षद कार्यालय, ब्लॉक मोड़ आदि जगहों पर जलजमाव हो गया और इन जगहों पर लोगों को बरसात और नाले के पानी से होकर जाना पड़ा. हालांकि, पिछले 21 दिनों से भयंकर गर्मी झेल रहे लोगों को प्री माॅनसून की इस बारिश ने काफी राहत प्रदान की. खासकर, किसानों को इस बारिश से उम्मीद हैं कि इससे पानी का लेयर कुछ ऊपर आयेगा और खेतों में बिचड़ा डालने में किसानों को आसानी होगी. = झमाझम बरसात से किसानों में जागी उम्मीद भीषण गर्मी में तप रहे कैमूर में सोमवार से शुरू हुए प्री माॅनसून की बारिश से जिलेवासियों के साथ किसानों ने राहत की सांस ली है. जून के महीने में रुकी बारिश से खेती किसानी के लिए परेशान किसान बारिश देख राहत की सांस लेते रहे. दरअसल,कैमूर की 70 फीसदी खेती बारिश पर आधारित है. माॅनसून की पहली जोरदार बारिश पर कुछ किसानों ने बताया कि यह बारिश राहत भरी है और यह धान के बिचड़ा के लिए कुछ हद तक लाभदायक रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

