19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : शहर में दवा कारोबारी की दुकान पर अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत

सुबह शिक्षा विभाग के कार्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, 14 घंटे के अंदर भभुआ शहर में दो बार चली गोलियां.

भभुआ कार्यालय.

मंगलवार की सुबह शिक्षा विभाग के कार्यालय के सामने बाइक सवार अपराधियों ने शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी वीरेंद्र गोंड के बेटे को अपराधियों दिनदहाड़े गोली मार दी थी. इसके 14 घंटे बाद फिर बेलगाम अपराधियों ने बुलंद हौसले के साथ 800 मीटर की दूरी पर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे पोस्ट ऑफिस गली में दवा कारोबारी की दुकान पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली दवा कारोबारी की दुकान के शटर में जाकर लगी. इस दौरान दुकान खुली थी, लेकिन गोली शटर में लगने के कारण किसी को कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन, शहर के सबसे व्यस्ततम जगह पर फायरिंग कर कारोबारी व शहर के लोगों में दहशत फैला दिया. अपराधियों ने मंगलवार की रात 9:30 बजे गोली दवा कारोबारी अभिषेक कुमार के पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित अभिषेक फार्मास्युटिकल्स दवा की दुकान पर गोली चलायी. अभिषेक कुंज गांव के रहने वाले हैं और वह अपने पिता अटल बिहारी सिंह के साथ भूपेश गुप्त कॉलेज के बगल में रहते हैं, जो पोस्ट ऑफिस के बगल में थोक दवा की दुकान चलाते हैं.

= शहर में एक दिन में दो-दो जगह गोली चलने से लोगों में दहशतभभुआ शहर में एक दिन में दो-दो जगह गोली चलना बड़ी बात है. शायद ही कभी ऐसा मौका आया होगा, जब एक दिन में दो-दो जगहों पर गोली चली हो. 14 घंटे के अंतर पर शहर में दो जगह पर गोली चलने के कारण व्यवसाय के साथ-साथ आम शहर वासी भी दहशत में है. लोगों के बीच अपराधियों का बड़ा मनोबल चर्चा का विषय बना हुआ है.

एकता चौक की ओर भागे अपराधी, कहां थी पुलिसघटा को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि भभुआ शहर का एकता चौक पर शाम 7:00 से लेकर 10:00 के बीच में सबसे अधिक भीड़ रहती है. वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर अभिषेक फार्मास्युटीकल दवा की दुकान है. अपराधियों ने ठीक 9:30 बजे दुकान पर गोली चलायी. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस एकता चौक पर हमेशा पुलिस मौजूद रहती थी, घटना के वक्त कहां थी. दुकान पर गोली चलने के बाद अपराधी एकता चौक की तरफ ही गये हैं. अगर एकता चौक पर पुलिस बल्कि तैनाती होती, तो शायद अपराधी पकड़े जाते या फिर उनमें इस तरह से बेखौफ होकर गोली चलाने की हिम्मत नहीं होती. दवा के कारोबारी अभिषेक ने बताया कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ है.

= एक दिन में दो जगह गोली चलाकर अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौतीएक दिन में दो जगहों पर गोली चलाकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. एकता चौक पर हमेशा पुलिस रहती है, उसका भी अपराधियों के अंदर कोई डर नहीं दिखा. अपराधियों ने व्यस्ततम समय में पुलिस से बेखौफ होकर दवा कारोबारी की दुकान पर गोली चलायी है. बड़ी बात यह है कि एक जगह युवक को गोली मारने और एक जगह दुकान पर फायरिंग करने के बाद अपराधी सकुशल फरार हो गये. यह भी शहर में पुलिस की गश्ती पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

घटनास्थल पर रात में ही पहुंचे एसपी, पुलिस अधिकारियों को लगायी फुटकार

एक दिन में भभुआ शहर में दो जगहों पर गोली चलने की सूचना के तुरंत बाद रात में ही एसपी हरिमोहन शुक्ला पोस्ट ऑफिस के पास दवा दुकान पर पहुंच गये और मामले की जांच में जुट गये. उनके साथ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार सहित भभुआ थाने की पुलिस मौजूद थी. एसपी ने मामले की जांच की. उक्त मामले में लापरवाही को लेकर वहीं पर पुलिस पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी. एसपी ने दवा कारोबारी के ऊपर हुई फायरिंग को गंभीरता से लेते हुए रात के 1:00 बजे तक भभुआ थाने में कैंप कर अपराधियों के विषय में जानकारी लेते रहे और एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वह किसी भी सूरत में फायरिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करें. वह लगातार उक्त मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. अपराधी जहां भी होंगे उन्हें हम खोज निकलेंगे और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही शहर में जितने भी अपराधी हैं, जो जमानत पर बाहर आये हैं, वह कहां है, उनके विषय में पूरी जानकारी इकट्ठा कर अगर वह दोबारा आपराधिक गतिविधि में सक्रिय हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पूरे शहर में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर पुख्ता कार्रवाई शहर वासियों को देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel