7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच से 18 वर्ष तक के बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

भभुआ नगर. बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला, संस्कृति और विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच से 18 वर्ष तक के बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी है. पीएम बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन होगी, जिसमें किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों का आवेदन किया जा सकता है. कोई भी बच्चा व अध्यापक नामांकन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल www.awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, इसमें नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इमेल और आधार नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. आवेदन के समय संबंधित नामित का विवरण, उपलब्धियों का 500 शब्दों में वर्णन और सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. दस्तावेज पीडीएफ और फोटो जेपीजी या पीएनजी फॉर्मेट में होना चाहिए. आवेदन को पहले ड्राफ्ट के रूप में सेव कर बाद में संपादित कर सकते हैं, साथ ही जमा करने के बाद आवेदन की प्रति डाउनलोड की जा सकेगी. गौरतलब है कि महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार भारत के बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है और यह पुरस्कार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को उनकी असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सात श्रेणियों में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. = वीर बाल दिवस पर होगी नामों की घोषणा गौरतलब है कि वीरता कला व संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5 वर्ष से 18 वर्ष उम्र वाले बच्चों को सम्मानित किया जाता है. आवेदन किये गये बच्चों के नाम की घोषणा 26 दिसंबर को ””””वीर बल दिवस”””” पर किया जाता है. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा नयी दिल्ली में चयनित बच्चों को दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel