भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के कुंज गांव में सोने-चांदी की दुकान खोले एक स्वर्ण व्यवसायी के बाइक की डिक्की से दो किलो चांदी के पायल और 70 ग्राम सोना उड़ा दिया गया. इस मामले में शहर के अष्टभुजी मोड़ के समीप रहनेवाले सासाराम के वार्ड 36 शोभागंज निवासी सकल सोनी सेठ के बेटे विनोद सेठ ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसने चार महीने पहले कुंज गांव में किराये के मकान में ज्योति ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान खोले हुए है. वह प्रतिदिन सामान लेकर जाता था और आता था. शनिवार को भी वह बाइक की डिक्की में 2 किलो चांदी का पायल और 70 ग्राम सोना और दुकान की चाभी रखकर दुकान खोलने गया था. इसी दौरान उसके दुकान से कुछ दूरी पर सोने चांदी की दुकान खोले रोहतास जिले के आरकोठा निवासी रामनाथ सेठ का बेटा विनोद सेठ आया और उसके बाइक की डिक्की में रखे सामान को लेकर भाग निकला. इस दौरान उनलोगों ने सोना चांदी लेकर भागे स्वर्ण व्यवसायी की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. मामले में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. मामले में अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने एफआइआर दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है