नुआंव. खुदरा गांव के कोनहरवा बाबा समिति के तत्वावधान में जायसवाल प्लस टू खेल मैदान पर अंतरप्रांतीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चंदौली रेवसा के सोमारू पहलवान के घोड़े ने मैदान में बाजी मारते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान लाकर शील्ड व इनाम को अपने नाम किया. जबकि, दूसरे स्थान पर जमानिया के इंद्रपाल सिंह, तीसरे स्थान पर चंदौली के संतोष पाठक व जनदहा के राजेंद्र सिंह का घोड़ा रहा. घोड़ी प्रतियोगिता की रेस में पहले स्थान पर शिवम राय, दूसरे स्थान पर राजेश सिंह प्रधान करहिया व तीसरे स्थान पर पंचरत्न सिंह राजपुर हेठवा की घोड़ी रही. पच्चा घोड़े की रेस में प्रथम स्थान पर डाॅ राजेंद्र सिंह जनदहा, दूसरे स्थान पर अंकित राय नरही बलिया व तीसरे स्थान पर डाॅ पंकज वैशाली का पच्चा रहा. विशेष घोड़े का पुरस्कार डुमरांव के रहने वाले पिंटू मुखिया के नाम रहा. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल चार चक्कर, तो फाइनल का रेस मैदान के पांच चक्कर का रहा. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले रेसर को शील्ड के साथ साइकिल, दूसरे स्थान को टीवी व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को समिति द्वारा कूलर प्रदान किया गया. आयोजन के निर्णायक मंडल में अंशुमान राठौर रहे. बताते चले पिछले कुछ वर्षों से करायी जाने वाली इस प्रतियोगिता में यूपी व बिहार के सात जिले बक्सर, कैमूर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, मऊ व वैशाली के 20 घुड़सवारों ने रेस में भाग लेकर लोगों का दिल जीतने का काम किया. आश्रम के महाराज विवेक राम ने बताया आज के इस आधुनिक युग में इंसान हजारों वर्षों पूर्व उसके सबसे भरोसेमंद सवारी घोड़ों को छोड़ मोटर गाड़ियों की तरफ आकर्षित हो रहे जा रहे, जिसके कई सारे नुकसान भी है. घोड़ों की रेस आयोजित कर पुरानी पद्धति को जिंदा करने की कोशिश कर रहे है. कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह द्वारा करते हुए विजेता घुड़सवारों को ट्राॅफी प्रदान की गयी. इस दौरान विधायक ने आयोजन समिति को ऐसे आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर राजीव श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, पूर्व मुखिया अनीस अहमद, संत विलास यादव, राम प्यारे राम, सुनील यादव, शिव प्रकाश गुप्ता, अजय जायसवाल, बृजेश गुप्ता, सुवास यादव, मास्टर गोलू सिंह, मंडल यादव, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संदेश चौधरी, संजय जायसवाल, धीरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

