11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर से रक्सौल तक शिमला जैसी ठंड, अगले एक हफ्ते तक राहत नहीं, तापमान 9 डिग्री तक गिरा

Bihar Ka Mausam: पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही बर्फीली हवाओं ने जिले से लेकर बॉर्डर इलाकों तक ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. कैमूर और रक्सौल समेत कई क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरा है. इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Bihar Ka Mausam: पिछले करीब दस दिनों से पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी और बर्फीली हवाओं ने जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. हाड़कंपा देने वाली सर्द हवाओं के कारण कैमूर जिले में लोगों को शिमला जैसी ठंड का एहसास होने लगा है. दिन में हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल रही है.

सर्द हवा के कारण छूटी कंपकंपी

बीते कुछ दिनों से ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही थी, लेकिन 10 तारीख के बाद इसमें अचानक तेज बढ़ोतरी देखने को मिली. रविवार को ठंड ने इस मौसम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे गिरकर लगभग 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन सर्द हवाओं के कारण गलन बनी रही और लोगों की कंपकंपी छूटती रही.

सुबह के समय चारों ओर घना कुहासा छाया रहा. सुबह 8 बजे के बाद कुहासा कुछ हद तक छंट गया. बर्फीली हवाओं के चलते ठंड से राहत नहीं मिली. ठंड का असर बाजारों पर भी साफ दिखा. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही और कई जगहों पर लोग दिन में ही अलाव जलाकर तापते नजर आए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्यों बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

रक्सौल और आसपास के क्षेत्रों में भी ठंड का कहर लगातार बना हुआ है. यहां लगातार दूसरे दिन धूप नहीं निकलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार को रक्सौल का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, घना कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी, अगले 24 घंटे रहें सावधान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel