रामगढ. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़-दुर्गावती पथ स्थित बिसुनपुरा नहर के समीप दो पिकअप चालक से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस द्वारा पांच अपराधियों को लूट के पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से घटना में उपयोग दो बाइक, लूट के दो मोबाइल, एक कारतूस व 11500 नकद रुपये बरामद किया गया हैं. गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के देवहलिया निवासी कन्हैया साह का पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता, सतेंद्र शर्मा का पुत्र अभय प्रताप शर्मा, नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव वार्ड एक निवासी मुश्ताक अंसारी का पुत्र अमीर अंसारी, वार्ड पांच निवासी संजय राम का पुत्र गुलशन कुमार व दुर्गावती थाना क्षेत्र के काबिलसपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार का पुत्र सूरजभान प्रताप चौधरी शामिल हैं. इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान हरिमोहन शुक्ला द्वारा रविवार को रामगढ़ थाने में प्रेसवार्ता कर उक्त मामले में जानकारी दी गयी. साथ ही उन्होंने बताया शनिवार की रात करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गातती-रामगढ़ मुख्य पथ पर विशनपुरा नहर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों द्वारा दो पिकअप चालक को पुल पर रोक कर उसके साथ मारपीट कर रुपये व दो मोबाइल छीन लिया गया है. इसकी सूचना पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव को शामिल किया गया. टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वादी से प्राप्त सूचना तथा घटनास्थल से बरामद अभियुक्त के स्मार्ट वाच के आधार पर इस कांड का दो घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया गया. साथ ही इस कांड में संलिप्त सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तारी कर लिया गया. इनके पास से घटना में उपयोग की गयी दो बाइक, लूटे गये 11500 रुपये, एक कारतूस, वादी का आधार कार्ड और डीएल व लूटे गये दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया हैं. इस कांड में संलिप्त सभी लोगों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है, इसमें दो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. घटनास्थल से बरामद स्मार्ट वॉच से पकड़ाये अपराधी शनिवार की रात में थाना क्षेत्र के दुर्गावती रामगढ़ मुख्य पथ स्थित बिशनपुर नहर के समीप दो पिकअप से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों द्वारा पिकअप चालकों से मारपीट व लूटपाट करने के मामले में पुलिस के लिए घटनास्थल से बरामद स्मार्ट वॉच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. घटना के बाद मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी और स्मार्ट वॉच की मदद से मात्र दो घंटे में ही उक्त टीम ने घटना का सफल उद्वेदन कर लिया. साथ ही स्मार्ट वॉच के माध्यम से घटना में शामिल सभी पांच अभियुक्त को पुलिस ने मात्र दो घंटे में ही गिरफ्तार भी कर लिया. कहा जाये तो स्मार्ट वॉच पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम किया. # गुलशन व सूरजभान पहले भी जा चूका है जेल घटना में गिरफ्तार अपराधियों में शामिल नुआंव के वार्ड पांच का रहने वाला गुलशन पूर्व में बक्सर जिले राजपुर थाना के कांड संख्या 284/24 व कैमूर एक्साइज विभाग द्वारा शराब के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, दूसरा कबिलासपुर का रहने वाला सूरजभान प्रताप चौधरी भी दुर्गावती थाना से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है. घटना में शामिल देवहलिया के रहने वाले सत्येंद्र शर्मा का बेटा अभय प्रताप शर्मा चेन्नई में एक फैक्ट्री में प्राइवेट जॉब करता था. होली की छुट्टी बिताने को लेकर दो दिन पूर्व ही अभय अपने गांव देवहलिया आया था. # घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक बरामद घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक को भी स्थानीय पुलिस ने बरामद कर लिया है. बाइकों में एक काले रंग का बिना नंबर प्लेट का अपाचे व एक काले रंग का एक पैशन प्रो बाइक शामिल है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि पैशन प्रो बाइक गिरफ्तार अभियुक्त के भाई के नाम पर है, परंतु घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित द्वारा उपयोग किया गया था. उद्भेदन करने वाली टीम को किया जायेगा सम्मानित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने कहा कि घटना के बाद मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम में रामगढ़ थानाध्यक्ष राजू कुमार, नुआंव थानाध्यक्ष, दुर्गावती थानाध्यक्ष शामिल किये गये. उक्त टीम द्वारा घटना का सफल उद्भेदन मात्र दो घंटे में ही कर लिया गया. इसके लिए टीम में शामिल सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

