9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलिहान से एक ही रात दो ट्रैक्टर की चोरी, तीसरे को ले जाने का प्रयास विफल

बेलौड़ी व अमरपुरा गांव से चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती

फोटो 9 मोहनिया थाना में आवेदन देने पहुंचे ट्रैक्टर मालिक 10 ट्रैक्टर की चोरी के सूचना के बाद जुटी भीड़ बेलौड़ी व अमरपुरा गांव से चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती चोरों के हौसले बुलंद, किसानों में भय व आक्रोश मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौड़ी व अमरपुरा गांव के बधार से एक ही रात चोरों ने दो ट्रैक्टरों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. वहीं, एक अन्य ट्रैक्टर चोरी करने का प्रयास असफल रहा, जिस मामले में ट्रैक्टर मालिक द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बेलौड़ी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह व अमरपुरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम कृषि कार्य समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने-अपने ट्रैक्टर खलिहान में खड़े किये थे. शुक्रवार की मध्यरात्रि जब किसान खलिहान पहुंचे, तो दोनों ट्रैक्टर वहां से गायब मिले. आसपास के खेतों में ट्रैक्टर के टायरों के निशान मिलने से यह स्पष्ट हुआ कि अज्ञात चोर ट्रैक्टरों की चोरी कर ले गये हैं. घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. शनिवार की सुबह पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने व ट्रैक्टरों की बरामदगी को लेकर मोहनिया थाने में आवेदन दिया है. चोरी गये दोनों ट्रैक्टरों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर उठ रहे सवाल. भले ही मोहनिया पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व रात्रिकालीन गश्ती का दावा किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं. थाना क्षेत्र में घरों, मवेशियों व कृषि उपकरणों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आम लोगों में भय व आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने की मांग की है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गांव के सिवान में खड़े दो ट्रैक्टरों की चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है तथा जल्द ही ट्रैक्टरों की बरामदगी का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel