8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर और गया के बाद बिहार के इस जिले में जुट रहे सबसे ज्यादा टूरिस्ट, बना नया हॉटस्पॉट

Bihar Tourism: नए साल के जश्न के लिए अब बिहार लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. छुट्टियों में बाहर जाने की बजाय पर्यटक राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. राजगीर, गया, कैमूर और पटना जैसे इलाकों में टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है.

Bihar Tourism: बिहार में नए साल के जश्न के लिए अब लोगों की पहली पसंद बिहार बनता जा रहा है. छुट्टियां मनाने के लिए दूसरे राज्यों या शहरों की बजाय लोग अब राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं.

राजगीर, गया, कैमूर सहित कई जिलों में पर्यटन के नए क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है. इसका उदाहरण नालंदा जिले का राजगीर है, जहां ग्लास ब्रिज, जू सफारी, विश्व शांति स्तूप, पावापुरी, ककोलत और गिरियक पहाड़ जैसे स्थल नववर्ष पर पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

Image 308
राजगीर ग्लास ब्रिज

कैमूर बन रहा नया पर्यटन स्थल

बिहार में नालंदा, वैशाली और गया के अलावा कैमूर जिला भी नया टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित किया गया है. पर्यटन विभाग के अधिकारी रविशंकर उपाध्याय ने कैमूर की खास स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिले का तुतला भवानी, मांझर कुंड, सीता कुंड, धुआं कुंड समेत पहाड़ जिस जगह से लाल पानी निकलती ललपनिया अब बिहार समेत अन्य राज्यों के पर्यटन के लिए खास बनता जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डबल डेकर का मजा ले सकते पर्यटक

राजधानी में भी पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स और डबल डेकर बस का आनंद उठा सकते है. पर्यटन विभाग ने ठंड के मौसम को देखते हुए खास व्यवस्था करने की योजना बना रही है. जिसमें प्रति व्यक्ति एक तरफ का किराया 50 रुपये और दोनों तरफ का किराया 100 रुपये तय किया गया है.

इसके साथ ही पर्यटन विभाग की तरफ से होने वाले वाटर स्पोर्ट्स का किराया भी प्रति व्यक्ति 100 रुपये तय किया गया है. डबल डेकर बसों का परिचालन शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक किया जा रहा है. जो दीघा से जेपी गंगा पथ गोलंबर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराती है.

इसे भी पढे़ं: बिहार में जमीन और नौकरी से जुड़े काम होंगे आसान, वंशावली के नियम बदले, सरकार का बड़ा फैसला

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel