फोटो 8 मृतक के घर पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ # सादुल्लापुर के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गये थे वृद्ध मौत की सूचना पर गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रामगढ़. बीते रविवार को थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में घायल 72 वर्षीय वृद्ध की वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक सादुल्लापुर गांव निवासी 72 वर्षीय धर्मराज सिंह यादव बताये जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 72 वर्षीय वृद्ध घायल हो गये थे. घटना के बाद घायल वृद्ध को परिजनों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले आया गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. पांच दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे 72 वर्षीय वृद्ध ने शनिवार की रात में वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में दम तोड़ दिया. इधर, वाराणसी में मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वृद्ध की मौत के बाद परिजनों के द्वारा शव को रामगढ़ थाना लाया गया, जहां से स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. इधर मौत की खबर सुनते हैं पूरे गांव में कोहराम मचा है, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को दोपहर में गांव से मुख्य सड़क की तरफ किसी निजी कार्य के लिए निकले थे कि अचानक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये. घटना के बाद वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में करीब पिछले पांच दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार की रात में उनकी मौत हो गयी. बताते चलें कि मृतक धर्मराज सिंह यादव के एक पुत्र हैं पिता की मौत से पुत्र पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. # कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव के रहने वाले एक 72 वर्षीय वृद्ध बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

