18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोये 75 मोबाइल उनके धारकों को लौटाये

गलवार को भभुआ सदर थाने में साइबर पुलिस उपाधीक्षक अनिकेत अमर और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने डीआईयू और जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से खोये हुए 75 मोबाइल को उनके धारकों को वापस लौटा दिये हैं

भभुआ सदर. मंगलवार को भभुआ सदर थाने में साइबर पुलिस उपाधीक्षक अनिकेत अमर और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने डीआईयू और जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से खोये हुए 75 मोबाइल को उनके धारकों को वापस लौटा दिये हैं. इस दौरान अपना मोबाइल खो जाने से नाउम्मीद हो चुके महिला व पुरुष पुलिस के सहयोग से मोबाइल वापस पाकर काफी खुश दिखे और उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद भी दिया गया. गुम मोबाइल उसके धारकों को वापस करने के दौरान डीआईयू की टीम सहित पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि खोये मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर डीआईयू प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. टीम में डीआईयू प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान शामिल हैं. टीम बनाने के बाद सभी थाना प्रभारियों के सहयोग से तकनीकी अनुसंधान के जरिये विभिन्न जगहों से ये मोबाइल जिन्हें मिले थे, उनके पास से बरामद कर लिया गया. मोबाइल बरामद करने के बाद खोये मोबाइल धारकों को सदर थाना में मंगलवार को बुलाकर जिनका मोबाइल फोन था, उन्हें खोया हुआ मोबाइल फोन वापस कर दिया गया. = अब तक 406 खोये मोबाइल किये जा चुके हैं बरामद दरअसल, मोबाइल फोन का गुम होना या चोरी होना कोई नयी बात नहीं होती है. लोग भी मोबाइल खोने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराकर छोड़ देते हैं और उम्मीद भी नहीं करते कि उनका मोबाइल फिर अब दोबारा मिल सकेगा. लेकिन, जिला पुलिस खासकर जिला डीआईयू की स्पेशल टीम द्वारा एक अभियान चलाकर 2023 से अब तक कुल 406 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उनके आईएमईआई नंबरों के जरिये उनके धारकों की पहचान कर उन्हें उनका मोबाइल बरामद कर लौटाया गया है. = लोग अपने मोबाइल का रखें ख्याल मंगलवार को सदर थाने में जिले के विभिन्न स्थानों से गुम हुए 75 एंड्रायड मोबाइल को उनके धारकों के लौटाने के संबंध में डीएसपी साइबर अनिकेत अमर ने बताया कि जिन लोगों द्वारा जिले के विभिन्न थानों में सनहा दर्ज कराया था, वैसे 75 धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया है. साल 2023 के जनवरी से अब तक 406 मोबाइल उनके धारकों को वापस लौटाया जा चुका है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि महिला हो या पुरुष या फिर युवा मोबाइल का प्रयोग सावधानी से करें. साथ ही बताया कि चोरी की मोबाइल का प्रयोग तो बिल्कुल भी ना करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें