10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर क्रिकेट लीग में आरबीएस व विजन यूथ की शानदार जीत

आरबीएस सीसी ने कैमूर यूथ सीसी को 199 रनों से हराया, आबिद अली का शतक

आरबीएस सीसी ने कैमूर यूथ सीसी को 199 रनों से हराया, आबिद अली का शतक विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से किया पराजित भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित व द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतिश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग का 28वां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में आरबीएस क्रिकेट क्लब व कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें आरबीएस सीसी ने कैमूर यूथ सीसी को 199 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. आरबीएस सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाये. इसमें आबिद अली ने शानदार शतक लगाते हुए 114 रन बनाये, जबकि गुंजन कुमार ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर यूथ सीसी की टीम महज 67 रनों पर सिमट गयी. गेंदबाजी में भी आरबीएस सीसी के आबिद अली ने कमाल करते हुए 3 विकेट चटकाये. डीपी सिंह व यथार्थ ने 2-2 विकेट लिये. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आरबीएस सीसी के आबिद अली को वरीय खिलाड़ी वसीम अली ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग आशिफ अहमद व अंशु आर्य ने की, जबकि स्कोरिंग सौरव कुमार ने की. इस दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आजाद खान सहित कई दर्शक मौजूद रहे. उधर, महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में विजन यूथ क्रिकेट क्लब व कुदरा क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया. विजन यूथ सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुदरा क्रिकेट एकेडमी की टीम सभी विकेट खोकर 120 रन पर सिमट गयी. इसमें आयुष कुमार ने सर्वाधिक 43 रन बनाये. विजन यूथ सीसी की ओर से सुधांशु रंजन ने 4 विकेट लिये, जबकि कप्तान वसीम अख्तर ने 3 व इकबाल अहमद ने 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन यूथ सीसी ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. टीम की ओर से अंकित कुमार ने 44 गेंदों में नाबाद 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कुदरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से सूर्यभान यादव ने 3 विकेट प्राप्त किये. शानदार गेंदबाजी के लिए विजन यूथ सीसी के सुधांशु रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान की. मैच में अंपायरिंग रविशंकर वर्मा व शेषनाथ मौर्या ने की, जबकि स्कोरिंग विजय सिंह ने की. इस दौरान पूर्व संघ के खिलाड़ी प्रतिनिधि प्रशांत सिंह सहित कई खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित रहे. आज बुधवार को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में मेंटोर क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला विजन यूथ क्रिकेट क्लब से होगा, जबकि एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में कैमूर क्रिकेट एकेडमी व कुदरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel